Advertisement

जानिए कसोल घूमने की 6 वजहें...

हिमाचल प्रदेश में स्थित छोटी सी जगह कसोल कई मायनों में अलग है और इसलिए घूमने के शौकीन पर्यटक यहां आते रहे हैं. आइए जानते हैं इस जगह के बारे में कुछ खास बातें...

कुल्लू के पास स्थित है कसोल कुल्लू के पास स्थित है कसोल
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

हिमाचल प्रदेश में स्थित छोटी सी जगह कसोल कई मायनों में अलग है और इसलिए घूमने के शौकीन पर्यटक यहां आते रहे हैं. आइए जानते हैं इस जगह के बारे में कुछ खास बातें...

1. कसोल में मौजूद पार्वती नदी इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाती है.

2. कसोल कुल्लू से करीब 42 किलोमीटर दूर स्थित है जो करीब 1640 मीटर की ऊंचाई पर है.

Advertisement

3. कसोल में ठहरकर आप आसपास की और भी जगहों पर जा सकते हैं जैसे तोष और खीरगंगा.

4. शिमला या मनाली के मुकाबले यह छोटी सी जगह है और यहां नेचर के अधिक करीब खुद को महसूस किया जा सकता है.

5. यहां आप सस्ते में रहने के लिए होटल ढूंढ सकते हैं.

6. कसोल में कई फेमस और खूबसूरत कैफे भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement