Snowfall Special: भारत की इन 8 जगहों पर खूब गिरती है बर्फ, इस बार ना चूकिए मौका, जाकर देख आइए खूबसूरत नज़ारा. भारत में दिसंबर और जनवरी दो ऐसे महीने हैं जब कई हिल स्टेशन बर्फ की सफेद चादर से पूरी तरह ढक जाते हैं. देश के कई हिस्सों में अभी भी जमकर स्नो फॉल हो रहा है. चूंकि भारत में बहुत कम समय के लिए स्नो फॉल (बर्फबारी) होता है, इसलिए देश के हर हिस्से से लोग इसका मजा लेने आते हैं. स्नो फॉल के खूबसूरत नजारे के बीच न्यू ईयर का जश्न आप जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. आइए 8 ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में जानते हैं जहां इस वक्त आप स्नो फॉल देखने जा सकते हैं.