हर व्यक्ति का सपना होता है कि वो एक बार फॉरेन ट्रिप पर जाये और दुनिया की खूबसूरती देखे. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी तो अपनी देश में ही कई ऐसी जगहें हैं जो विदेशों से भी कहीं ज्यादा सूंदर हैं. हिमाचल और उत्तखंड के पहाड़ हों या राजस्थान के मरुस्थल, भारत के हर कोने ने कई ऐसे गांव हैं जो शहरों के भीड़भाड़ से दूर, प्रकृति के बीच बसे हैं. इस वीडियो में जानिए भारत के 8 सबसे खूबसूरत गांव के बारे में, जिनके आगे विदेश भी फीका है. यहां प्रकृति की गोद में समाए कई ऐसे खूबसूरत गांव हैं, जिनके सामने विदेशी सरजमीं पर बने टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी फीके पड़ जाएं.