Simple tricks to remove color from Your Face: Holi खेलना सभी लोगों को पसंद होता है. लेकिन उसके बाद जो Colour Body से नहीं छूटता उस कारण लोग काफी परेशान होते हैं. कई बार कलर निकालने के चक्क्र में हम अपनी बॉडी को इतना जोर से घिस लेते हैं कि उनके निशान भी रहे जाए हैं और वो काफी पेनफुल होता है. इसीलिए Holi के बाद Body, Face, Hair और Nails से Colour कैसे निकालें, आईए आपको इस Video में बताएं.