Advertisement

US : ट्रंप की ड्रीम टीम में एक और भारतीय महिला

नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ड्रीम टीम में एक और अमेरिकी भारतीय महिला को उच्च प्रशासनिक पद नामित किया है. आइये उनके बारे में जानते हैं...

trump trump
मेधा चावला
  • ,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी भारतीय डॉ. सीमा वर्मा को सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकएड सर्विसेज की प्रशासक नामित  किया है. यानी डॉ. सीमा वर्मा स्वास्थ्य संबंधी मामले देखेंगी.

US: ट्रंप कैबिनेट का युवा चेहरा होंगी ये हिंदू महिला...

दरअसल, ट्रंप की टीम में सीमा वर्मा दूसरी भारतीय अमेरिकी महिला हैं, जिन्हें उच्च स्तरीय प्रशासनिक पद दिया गया है. इससे पहले निक्की हेले को ट्रंप प्रशासनिक पद के लिए नामित कर चुके हैं. डॉ. सीमा स्वास्थ्य से संबंधित विभाग देखेंगी. उनको स्वास्थ्य संबंधित पद देते हुए ट्रंप ने यह भरोसा जताया कि इससे अमेरिकी स्वास्थ्य प्रणाली में कई सकरात्मक बदलाव होंगे.

Advertisement

डॉ. वर्मा नेशनल हेल्थ पॉलिसी कंसल्ट‍िंग कंपनी 'एसवीसी' की फाउंडर और सीईओ हैं. इनके पास बीमा, पब्ल‍िक हेल्थ, मेडिकेड और स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट, स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ इंश्योरेंस में पॉलिसी और स्ट्रैजिक प्रोजेक्ट्स देखने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है.

दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं में 105 साल की सालूमरादा भी...

डॉ. वर्मा ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री ली है और यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड से लाइफ साइसेंस में बैचलर डिग्री हासिल किया है.

कार चलाकर पहुंची ब्रिटेन से गुजरात, बनाया रिकॉर्ड


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement