Advertisement

International Women's Day: एयर इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड, सिर्फ महिला क्रू के साथ की दुनिया की सैर

International Women's Day के मौके पर पूरी दुनिया में कुछ न कुछ हो रहा है. एयर इंडिया ने भी कुछ नया किया है, जानिये...

एयर इंडिया की महिला क्रू, जिसने बनाया रिकॉर्ड एयर इंडिया की महिला क्रू, जिसने बनाया रिकॉर्ड

International Women's Day से ठीक पहले एयर इंडिया ने सिर्फ महिला क्रू के साथ उड़ान भर कर एक नई तरह का रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली कंपनी है.

Jio को करारा जवाब, वोडाफोन देगा 345 रुपये में 28GB डेटा! 

एयर इंडिया फ्लाइट अपनी विमेन क्रू के साथ सोमवार को नई दिल्ली से सैन फ्रांसिसको के लिए उड़ान भरा और पूरी दुनिया का भ्रमण करने के बाद शुक्रवार को वापस आ गई.

Advertisement

महिलाओं ने जिस विमान को उड़ाया वह बोइंग 777-200LR था. एयर इंडिया के अधि‍कारियों ने बताया कि इस विमान की उड़ान के लिए ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ से लेकर इंजीनियर और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर तक महिलाओं का योगदान रहा.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में बंपर वैकेंसी

8 मार्च को आने वाले International Women's Day को सेलिब्रेट करने के लिए एयर इंडिया घरेलु उड़ानों में भी कुछ ऐसा ही कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement