Advertisement

ये है भारत की पहली महिला रेसिंग चैंपियन जो कार-बाइक चलाती नहीं, उड़ाती है

अलीशा अब्दुल्लाह भारत की पहिला महिला रेसिंग चैंपियन हैं. रेसिंग ट्रैक पर एक ओर जहां उन्हें पछाड़ पाना मुश्क‍िल है वहीं ट्रैक के पीछे वो एक निडर और परिस्थितियों को झुकने पर मजबूर कर देने वाली लड़की हैं.

अलीशा अब्दुल्लाह अलीशा अब्दुल्लाह
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है और भारतीय टीम पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. आप सोच रहे होंगे कि क्या ये भी कोई बताने वाली बात है. ये तो सभी को पता है. जी हां, यही तो....क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी हमें मुंह-जुबानी याद होती है लेकिन किसी भी दूसरे खेल के बारे में हमारी जानकारी सीमित हो जाती है. इसी क्रम में हो सकता है कि आपको अलीशा अब्दुल्लाह के बारे में भी कोई खास जानकारी न हो.

Advertisement

चेन्नई की अलीशा अब्दुल्लाह भारत की पहिला महिला रेसिंग चैंपियन हैं. रेसिंग ट्रैक पर एक ओर जहां उन्हें पछाड़ पाना मुश्क‍िल है वहीं ट्रैक के पीछे वो एक निडर और परिस्थितियों को झुकने पर मजबूर कर देने वाली लड़की हैं.

तो ये है अलीशा की कहानी...
पूत के पांव पालने में ही दिखने लग गए थे. 13 साल की उम्र में ही अलीशा ने अपने कामों से बता दिया था कि वो भविष्य में एक बेहतरीन रेसर बनने वाली हैं. उनके पिता आर ए अब्दुल्लाह भी एक बहुत अच्छे रेसर थे. महज 11 साल की ही उम्र में अलीशा ने गो-कार्ट रेसेज की हर प्रतियोगिता जीत ली थी. 13 साल की उम्र में उन्होंने एमआरएफ नेशनल गो-कार्टिंग चैपिंयनशिप जीतकर सबको चौंका दिया था.

15 साल की उम्र में सुपर बाइक पर सवार हुई सुपर गर्ल
साल 2004 में उन्होंने अपना नाम जेके टायर नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप के शीर्ष पांच रेसर्स में शुमार करा लिया था. अलीशा के पिता को उनके इस टैलेंट पर पूरा भरोसा था. अलीशा ने 15 साल की उम्र तक कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और विजेता भी बनीं. इसी के बाद उनके पिता ने उन्हें सुपर बाइक रेसिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया और अलीशा ने भी उन्हें हताश नहीं किया.

Advertisement

साल 2010 की उस दुर्घटना ने बहुत कुछ बदल दिया...
एक प्रतिष्ठ‍ित अंग्रेजी समाचार को दिए इंटरव्यू में अलीशा ने कहा था कि रेसिंग एक ऐसा स्पोर्ट्स है जिसमें आज भी पुरुषों का ही वर्चस्व है. मुझे लगता है कि कहीं न कहीं मैंने उनके इस अहम को ठेस पहुंचाई. उनमें से कई ऐसे थे जिन्हें ये बर्दाश्त नहीं हुआ कि कोई लड़की उनके साथ कॉम्पटीशन में खड़ी हो और उन्हें पछाड़ दे. उन्होंने जानबूझकर मेरी बाइक को टक्कर मारी. मैं हर मुसीबत को पछाड़कर खड़े होने वालों में से हूं. पर वो दुर्घटना...अब मैं बाइक पर रेस नहीं करना चाहती. हालांकि बाइक चलाना मुझे अब भी बहुत पसंद है.

फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं अलीशा
अलीशा 2014 में आई तमिल फिल्म Irumbu Kuthirai में मेहमान कलाकार की भूमिका भी निभा चुकी हैं. इसके अलावा वो एक और फिल्म में काम कर रही हैं.

अलीशा मानती हैं कि दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. हार या जीत, सब कुछ हमारे दिमाग की उपज होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement