Advertisement

बच्चों को इस जानलेवा संक्रमण से बचाता है मां का दूध...

बच्चे के लिए मां का दूध कितना फायदेमंद होता है ये तो सभी जानते हैं लेकिन हाल में हुई एक स्टडी के मुताबिक मां के दूध में मौजूद खास किस्म की शुगर बच्चे को जानलेवा संक्रमण से बचाने का काम करती है...

मां का दूध बच्चे के लिए वरदान है. मां का दूध बच्चे के लिए वरदान है.
वन्‍दना यादव
  • लंदन,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

मां का दूध केवल बच्चों के पोषण के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी बीमारियों से सुरक्षा के लिए भी जरूरी है क्योंकि मां के दूध में पाई जाने वाली एक खास किस्म की शुगर नवजात को एक बेहद खतरनाक जीवाणु के जानलेवा संक्रमण से बचाता है. हाल में हुए एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है.

अध्ययन में पाया गया कि मां के दूध में पाई जाने वाली एक खास किस्म की शुगर 'लैक्टो-एन-डिफ्यूकोहेक्सोज 1' नवजातों में मेनिनजाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) और अन्य खतरनाक संक्रमण के लिए जिम्मेदार आई ग्रुप बी स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया को खत्म करता है. वैसे शिशु जिनकी मां के दूध में लैक्टो-एन-डाईफ्यूकोहेक्सोज होता है, उनके शरीर में मौजूद जीवाणु जन्म के 60-89 दिनों के भीतर खत्म हो जाते हैं.

Advertisement

ग्रुप बी स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया स्वाभाविक तौर पर तीन गर्भवती महिलाओं में से एक की योनि तथा पेट में पाया जाता है और यह बच्चे के जन्म के समय या मां के दूध के सहारे बच्चे के शरीर में दाखिल होकर संक्रमण पैदा करता है. मां के दूध में मौजूद ओलिगोसैकेराइड्स पचता नहीं है बल्कि यह बच्चे की आंत में मौजूद गुड बैक्टीरिया के लिए खाद्य पदार्थ का काम करता है.

अध्ययन के मुताबिक, मां के दूध में मौजूद शर्करा गुड बैक्टीरिया के पोषण में मदद करता है और हानिकारक बैक्टीरिया का सफाया करता है. इंपीरियल कॉलेज लंदन के स्नातकोत्तर छात्र व अध्ययन के मुख्य लेखक निकोलस आंद्रियास ने कहा, 'अध्ययन में यह बात सामने आई है कि मां के दूध में मौजूद शुगर (ह्यूमन मिल्क ओलिगोसैकेराइड्स) रोटावायरस और ग्रुप बी स्ट्रेप्टोकोकस के संक्रमण से भी बचाव करता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement