Advertisement

कोरोना: स्किन पर भी वायरस का बुरा असर, शरीर पर दिखे ऐसे निशान

स्पेन के कुछ डर्मटालॉजिस्ट का कहना है कि उन्होंने कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों की त्वचा में कई असामान्य लक्षण देखे हैं. स्किन पर नजर आने वाले ऐसे निशानों से एसिम्प्टोमैटिक मरीजों की पहचान हो सकती है.

corona virus corona virus
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

पूरी दुनिया में तेजी से फैलती महामारी कोरोना वायरस के हर दिन नए-नए लक्षण सामने आ रहे हैं. एक हालिया शोध में पता चला है कि कोरोना वायरस का बुरा असर इंसान की स्किन पर भी पड़ता है. स्पेन के कुछ डर्मटालॉजिस्ट का कहना है कि उन्होंने कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों की त्वचा में कई असामान्य लक्षण देखे हैं. हालांकि स्किन पर नजर आने वाले ऐसे निशानों से एसिम्प्टोमैटिक मरीजों की पहचान हो सकती है.

Advertisement

स्पेनिश डर्मटालॉजिस्ट ने बताया कि त्वचा पर नजर आने वाली इस गंभीर बीमारी से एसिम्पटोमैटिक (न दिखाई देने वाले लक्षण) मरीजों की पहचान की जा सकती है. स्पेन में यह रिसर्च कोरोना संक्रमितों के अलावा दो हफ्तों से त्वचा संबंधी समस्या झेल रहे लोगों पर हुआ है.

ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मटोलॉजी में प्रकाशित इस शोध में एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के शिकार 19 प्रतिशत लोगों के हाथ और पैरों पर छाले दिखाई दिए हैं. इसके अलावा भी त्वचा पर कई अलग-अलग तरह के दाग-धब्बे देखे गए हैं.

हाथ और पैरों के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में इस तरह के छाले हो सकते हैं. 9 प्रतिशत ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां हाथ और पैरों के अलावा शरीर के ऊपरी हिस्से में छाले या दाने मिले हैं. खून से भरे ये छाले धीरे-धीरे बड़े हो सकते हैं.

Advertisement

कुछ मामलों में शरीर पर लाल रंग के धब्बे या पित्त जैसे निशान भी देखे गए हैं. कोरोना संक्रमितों के 19 प्रतिशत मामलों में शरीर पर लाल, गुलाबी या सफेद रंग के धब्बे देखे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement