Advertisement

तनावग्रस्त पिता की संतान को मधुमेह का खतरा

हाल में ही हुए एक शोध में कहा गया है कि तनाव में रहने वाले पुरुषों के बच्चों में मधुमेह होने का खतरा अपेक्षाकृत अधि‍क होता है.

पिता के स्वास्थ्य का बच्चे पर पड़ता है असर पिता के स्वास्थ्य का बच्चे पर पड़ता है असर
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

तनावग्रस्त पुरुषों की संतानों को मधुमेह होने की आशंका अधिक होती है. एक नए शोध में यह बात सामने आई है. विशेषज्ञों के अनुसार, तनाव हॉर्मोन्स के चलते शुक्राणुओं में ऐसा परिवर्तन होता है, जिससे संतान में हाई ब्लड शुगर की शिकायत हो जाती है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुष के अनुवांशिक कोड के अलावा भी कई कारक उससे होकर दूसरी पीढ़ी में जाते हैं. हालांकि पिता के तनाव हार्मोन को रोककर इन परिवर्तनों को काबू किया जा सकता है.

Advertisement

इस अध्ययन में शोधार्थियों ने चूहों पर प्रयोग किया है, लेकिन यह निष्कर्ष मनुष्यों पर भी लागू हो सकते हैं.

चीन की शंघाई जियो टांग विश्वविद्यालय के सियाओयिंग ली के अनुसार, ये जानना काफी रोचक है कि किस तरह व्यवहार में आए परिवर्तन ग्लूकोज होमियोस्टेटिस को प्रभावित करते हैं.

इस शोध में पाया गया है कि पैतृक मनोवैज्ञानिक तनाव से चूहों की संतानों को हाइपरग्लाइसेमिया (हाई ब्लड शुगर) की शिकायत हो गई. यह शोध 'सेल मेटाबॉलिज्म' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement