Advertisement

बच्‍चे को सुलाते समय तकिया लगाना हो सकता है खतरनाक...

छोटे बच्चे या नवजात शि‍शु की देखभाल बहुत ध्यान ये करनी पड़ती है क्योंकि उनका पूरा शरीर बहुत नाजुक होता है. जरा सी भी लापरवाही उनके लिए घातक हो सकती है. इसी बात को ध्यान रखते हुए क्या बच्चे को त‍किए पर सुलाना ठीक है...

तकिया नवजात बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है तकिया नवजात बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

छोटे बच्चों की कोमल त्वचा और नाजुक शरीर की देखभाल करने के लिए हमेशा से ही उनके कपड़ों से लेकर उनके खि‍लौनों तक बहुत ख्याल रखा जाता रहा है. अधि‍कतर देखा गया है कि नवजात शि‍शु को माएं सुलाने के बाद तकिए पर उन्हें लिटा देती हैं लेकिन ऐसा करना उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप छोटे बच्चों को बिस्‍तर पर सीधे ही सुलाएं.

Advertisement

आइए जानते हैं बच्चों को तकिए पर क्यों नहीं सुलाने के क्या नुकसान होते हैं...

1. बच्चों का शरीर नाजुक होता है इसलिए तकिया लगाने से उनकी सांस नली अंदर से मुड़कर दब सकती है.

2. तकिया को लगाने से बच्‍चे में अचानक शिशु मृत्‍यु सिंड्रोम हो सकता है.

3. फैंसी तकिए गर्म होते हैं और यह सिर में गर्मी पैदा कर सकते हैं और यह कई बार यह जानलेवा भी हो सकता है.

4. तकिए लगाने से बच्चे की गर्दन मुड़ने का डर रहता है. बच्‍चों के गले की हड्डी बहुत नाजुक होती है. ऐसे में तकिया लगाना, इस समस्‍या को पैदा कर सकता है.

5. अकसर देखा गया है कि कई बच्चों के बच्‍चे को तकिया लगाने से उसका सिर फ्लैट हो सकता है, क्‍योंकि उसे सिर पर लगातार प्रेशर पड़ता रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement