Advertisement

क्या भरपूर नींद लेता है आपका बच्चा?

क्या आप जानते हैं कि किस आयुवर्ग के बच्चे के लिए कितनी नींद लेना जरूरी है? बच्चे की सही नींद का पता होना माता-पिता की जानकारी के लिए बहुत जरूरी है.

दिमागी विकास के लिए बच्चों का भरपूर नींद लेना बहुत जरूरी दिमागी विकास के लिए बच्चों का भरपूर नींद लेना बहुत जरूरी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

नींद का पूरा होना हर उम्र के लोगों के लिए बहुत जरूरी है और खासकर के छोटे बच्चों और बढ़ते बच्चों के लिए. कई शोधों और रिसर्च में इस बात का पता लगाया जा चुका है कि दिमागी विकास के लिए बच्चों का भरपूर नींद लेना बहुत जरूरी है.

क्या आप जानते हैं कि किस आयुवर्ग के बच्चे के लिए कितनी नींद लेना जरूरी है? बच्चे की सही नींद का पता होना माता-पिता की जानकारी के लिए बहुत जरूरी है. आइए जानें शिशु अवस्था लेकर 10 साल तक के बच्चे को कितनी नींद लेनी चाहिए.

Advertisement

न्यू बॉर्न बेबी से 6 महीने तक के बच्चे की नींद
यह बच्‍चे के जीवन का सबसे सुकून भरा समय होता है. इस अवस्‍था में बच्‍चे को 16 से 20 घंटे सोना चाहिए. हालांकि, नींद का समय बच्‍चे की आदत पर निर्भर करता है कि वह कितना सोता है.

6 से 12 महीने के बच्चे की नींद
इस उम्र में बच्‍चे का शरीर विकसित होना शुरू हो जाता है, वह चलना सीखता और बोलना भी सिखने लगता है. ऐसे में उसका शरीर थक जाता है और उसे कम से कम 12 से 15 घंटे की नींद अवश्‍य लेनी चाहिए.

1 से 3 साल की उम्र में कितनी हो बच्चे की नींद
इस उम्र में बच्‍चा काफी एक्टिव होने लगता है. इसलिए उसका 13 घंटे की नींद पूरी करना जरूरी होता है.

3 से 5 साल तक के बच्चे की नींद
इस उम्र में बच्‍चा सामाजिक रूप से एक्टिव होने लगता है. ऐसे में सही समय पर सोना बहुत आवश्यक हो जाता है ताकि बच्चे को बीमारियों से बचाया जा सके. इस उम्र में 12 घंटे की नींद अवश्‍य लेनी चाहिए.

Advertisement

5 से 10 साल के बच्चों को कितनी नींद की आवश्यकता होती है
बढ़ते बच्चों का नींद का समय कम होने लगता है क्योंकि उनके रोजाना के काम बढ़ने लगते हैं. उनकी नींद का पूरा ध्यान रखें और कम से कम 10 से 12 घंटे की नींद अवश्‍य लेने को कहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement