Advertisement

बच्चों के बढ़ते वजन के लिए पिता होते हैं जिम्मेदार...

बच्चों के बढ़ते वजन के लिए अगर आप उनके खानपान और अपनी बीवी के प्यार को दोष देते हैं तो जरा एक इस शोध पर भी नजर डाल लें...

बच्चों में बढ़ता वजन एक गंभीर समस्या है बच्चों में बढ़ता वजन एक गंभीर समस्या है
वन्‍दना यादव
  • न्‍यूयार्क,
  • 10 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

बच्चों में बढ़ता मोटापा एक गंभीर समस्या है लेकिन कई बार ये जेनेटिक होता है तो कई बार खानपान की वजह से भी बच्चों का वजन बढ़ने लगता है. हाल ही में हुए शोध में पता चला है कि लड़कों में उनके पिता के साथ संबंधों का प्रभाव उनके अधिक वजन या मोटापे पर पड़ता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि, बच्चों के मोटा होने पर माता-पिता दोनों, विशेषतौर से पिता ज्यादा जिम्मेदार होते हैं.

Advertisement

यह शोध 3,700 से अधिक महिलाओं और 2,600 पुरुषों पर किया गया जिनकी उम्र 14 से 24 साल के बीच थी. इस शोध में शामिल सभी पुरुष और महिलाओं, दोनों में से 80 फीसदी लोगों का मानना था कि वे अपने परिवार से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. उनकी रोजाना का काम-काज परिवार से जुड़ा हुआ और परिवार के साथ ही पूरा होता है. इनमें 10 में 6 महिलाओं और करीब आधे पुरुषों ने माना कि उनके अपने माता-पिता के साथ संबंध बेहतर हैं.

प्रमुख शोधकर्ता और कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ ग्यूलेफ के प्रोफेसर जेस हाइनेस का कहना है, 'हमारे शोध में बच्चों के ऊपर पिता के प्रभाव का अध्ययन किया गया. साथ ही यह भी देखा गया कि पिता किस प्रकार अपने बच्चों में स्वास्थ्यवर्धक आदत विकसित करने में मदद कर सकते हैं.'

Advertisement

इसके अलावा इस शोध में पता चला कि जिन युवा वयस्कों का स्थाई परिवारों में पालन-पोषण होता है उनमें मोटापे की संभावना घट जाती है. वहीं, दूसरी तरफ अगर परिवार में अलगाव हो तो युवा वयस्कों में स्वास्थ्यवर्धक आदतों में व्यवधान पैदा हो सकता है. यह शोध जर्नल ऑफ बिहेवियर न्यूट्रिशन एंड फिजिकल एक्टिविटी में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement