
बदलते दौर में स्किन केयर से जुड़े कई ट्रेंड्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन कोरियन ग्लास स्किन ट्रेंड लंबे समय से लोगों के बीच पॉपुलर बना हुआ है. कोरियन लोगों की स्किन की बात करें, तो उनकी त्वचा साफ, बेदाग और शीशे जैसी चमकी होती है. यही वजह है कि ग्लास स्किन पाना आज हर किसी की ख्वाहिश बन गई है. अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन की तरह ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो कुछ आसान घरेलू मास्क आपकी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन खास मास्क के बारे में.
चावल का पानी
कोरियन स्किन केयर में राइस वॉटर सबसे पॉपुलर घरेलू उपाय माना जाता है. चावल में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं. ग्लास स्किन के लिए आप चावल का पानी टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फेस मास्क बना सकते हैं. इसके लिए पके हुए चावल में थोड़ा चावल का पानी और शहद मिलाएं. इसे अच्छे से पीसकर चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद धो लें. वहीं, बचे हुए चावल के पानी को टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
दही और ओट्स मास्क
स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए दही और ओट्स का मास्क बेहद असरदार माना जाता है. दही एक नैचुरल मॉइश्चराइजर है, जबकि ओट्स त्वचा को न्युट्रिसन देने का काम करते हैं. इसे बनाने के लिए ओट्स, दही और शहद को मिलाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें. इससे त्वचा टाइट, चमकदार और नरिश्ड नजर आएगी.
ग्रीन टी मास्क
ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को फ्री-रेडिकल्स से बचाते हैं और एंटी-एजिंग इफेक्ट्स देने में मदद करते हैं. ग्लोइंग स्किन के लिए ग्रीन टी में एलोवेरा जेल और शहद मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.