Advertisement

Hair Care: रात में बाल खोलकर सोएं या बांधकर? जानिए कौन-सा तरीका है बेहतर

Hair Care: रात में सही तरीके से बालों की देखभाल करने से वे मजबूत, घने और स्वस्थ बने रह सकते हैं. ऐसे में उनकी सही तरह से केयर करना काफी अच्छा रहता है. इस स्टोरी में आज हम आपको बताएंगे कि रात में बाल खोलकर सोएं या बांधकर?

Hair Care Hair Care
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

बालों की देखभाल हर किसी के लिए जरूरी होती है, खासकर रात में सोते समय. बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए यह समझना जरूरी है कि सोते समय बालों को कैसे रखा जाए. अक्सर लोग इस ओर ध्यान नहीं देते, लेकिन यह आदत आपके बालों के स्वास्थ्य पर बड़ा असर डाल सकती है. कुछ लोग सोने से पहले बालों की चोटी बनाना पसंद करते हैं, तो कुछ बाल खुले छोड़ देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों में से कौन-सा तरीका आपके बालों के लिए बेहतर है? आइए जानते हैं.  

Advertisement

बाल खोलकर सोना सही है या गलत?  

अगर आप बाल खोलकर सोती हैं, तो यह आपके बालों के लिए फायदेमंद और नुकसानदायक दोनों हो सकता है. खासकर यदि आपके बाल लंबे और पतले हैं, तो वे सोते समय उलझ सकते हैं और टूटने की संभावना बढ़ सकती है. हालांकि, छोटे बालों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ता. खुले बाल रखने से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों की जड़ों को न्युट्रिशन मिलता है और वे मजबूत बनते हैं.  

बाल बांधकर सोने के फायदे  

अगर आपके बाल लंबे, घने और मजबूत हैं, तो सोते समय इन्हें हल्के से बांधकर रखना फायदेमंद हो सकता है. इससे बाल कम उलझेंगे और टूटने की समस्या भी कम होगी. रात में हल्की चोटी बनाकर सोने से बालों की ग्रोथ में भी मदद मिल सकती है.  

Advertisement

रात में बाल बांधने और खोलने का सही तरीका  

अगर आप बाल खोलकर सोना चाहती हैं, तो कॉटन के बजाय सिल्क के तकिए का इस्तेमाल करें. इससे बालों में फ्रिज कम होगा और वे टूटेंगे नहीं. अगर आप बाल बांधकर सोती हैं, तो बहुत टाइट हेयर बैंड का इस्तेमाल न करें. इससे सिर दर्द और बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं. सबसे अच्छा तरीका है हल्की चोटी बनाकर सोना, जिससे बाल कम उलझेंगे और टूटने से बचेंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement