Advertisement

Hair Care Tips: सर्दियों में आपके बाल भी हो जाते हैं रूखे? अपनाएं ये आसान तरीके!

सर्दियों में बालों की देखभाल करना काफी जरूरी होती है ताकि बाल ड्राई न हो जाएं. अब ऐसे कौन से आसान तरीके हैं जो सर्दी के मौसम में भी बालों को हेल्दी रखेंगे, इस बारे में जानेंगे.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

ठंड का मौसम अपने साथ कई तरह की चुनौतियां लेकर भी आता है. इस मौसम में बाल बेजान और रूखे हो सकते हैं और तब हमें अहसास होता है कि हमें अपने बालों की देखभाल की केयर करने में कुछ बदलाव की जरूरत है. जिस तरह हमारी त्वचा शुष्क हो जाती है और उसे अतिरिक्त नमी की जरूरत होती है, उसी तरह हमारे बालों को भी बदलते मौसम से निपटने के लिए अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है. यदि आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं कि बालों को इस बदलते मौसम के प्रभाव से कैसे बचाया जाए तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं.

Advertisement

1. मॉइस्चराइज करें

हमारे बाल गर्मियों की तुलना में सर्दियों के दौरान अधिक रूखे होते हैं. मॉइस्चराइजिंग के लिए तेल या क्रीम लगाएं. आप चाहे जिस भी क्रीम का उपयोग करें, आपको ठंड के मौसम में अधिक नमी देने की जरूरत हो सकती है.

2. डीप कंडीशनिंग

आप सूखे बालों को नॉर्मल रखना चाहते हैं तो हर दो हफ़्ते या हर दूसरे तीन दिन में बालों को डीप कंडीशनिंग करते रहें. इसके अलावा अधिक गर्म पानी से बाल धोने से बचें.

3. कैप लगाएं

अपने बालों को टोपी या किसी प्यारे से हेड रैप से ढकें, खास तौर पर बहुत ज़्यादा ठंड के मौसम में. ऐसे में शुष्क हवा बालों में नहीं लगेगी और आपके बाल भी ड्राई नहीं होंगे.

4. अधिक से अधिक पानी पिएं

अंदर से पोषण और नमी बहुत जरूरी है. आपके बालों को अंदर से नमी देने के लिए जितना पानी पीना ज़रूरी है, उतना पानी पिएं. मौसम ठंडा होने पर ऐसा करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपके बाल पानी पीने के कारण हेल्दी रहेंगे.

Advertisement

5. भाप लेना हमेशा मददगार होता है

क्या आपने अपने बालों को भाप देने की कोशिश की है ? अगर नहीं, तो यह सही समय है. भाप देने से बालों की क्यूटिकल खुल जाती है और एक ही बार में नमी मिल जाती है, जिससे रूखेपन और उलझन से निपटने में मदद मिलती है. ऐसा करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप शॉवर कैप पहन लें और उसके ऊपर तौलिया लपेट लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement