अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं, तो टी-20 वुमेन क्रिकेट टीम की कैप्टेन को
जरूर जानती होंगी. उनके अनोखे बैटिंग स्टाइल को कौन नहीं जानता. अब
हरमनप्रीत कौर ने एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है. हरमनप्रीत देश की
पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले
बिग बैश लीग का हिस्सा बनी हैं. लीग में हरमनप्रीत सिडनी थंडर के लिए
खेलीं. हरमनप्रीत के बारे में आइये जानते हैं कुछ रोचक बातें.
हरमनप्रीत ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं. वो राइट हैंड बैट और राइट आर्म मिडियम फास्ट बॉलर हैं.
हरमनप्रीत को लोग हैरी के नाम से भी बुलाते हैं. साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत को रिप्रजेंट करने वाली वो पहली महिला हैं.
हरमनप्रीत के पिता हरमन्दर सिंह भुल्लर भी क्रिकेटर ही थे.