Advertisement

वुमेन क्रिकेट : हरमनप्रीत ने बनाया इतिहास

हरमनप्रीत देश की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में खेलने का इतिहास रचा है. हरमनप्रीत के बारे में जाने कुछ रोचक बातें.

Harmanpreet Kaur Harmanpreet Kaur
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं, तो टी-20 वुमेन क्रिकेट टीम की कैप्टेन को जरूर जानती होंगी. उनके अनोखे बैटिंग स्टाइल को कौन नहीं जानता. अब हरमनप्रीत कौर ने एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है. हरमनप्रीत देश की पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग का हिस्सा बनी हैं. लीग में हरमनप्रीत सिडनी थंडर के लिए खेलीं. हरमनप्रीत के बारे में आइये जानते हैं कुछ रोचक बातें.

Advertisement

कार चलाकर पहुंची ब्रिटेन से गुजरात, बनाया रिकॉर्ड

  • हरमनप्रीत का पूरा नाम हरमनप्रीत कौर भुल्लर है
  • 8 मार्च 1989 को पंजाब में जन्म लेने वाली हरमनप्रीत अब तक इंडिया बी वुमेन, इंडिया ग्रीन वुमेन, इंडिया वुमेन और पंजाब वुमेन के लिए खेल चुकी हैं.
ब्यूटी क्वीन, जिसकी मौत को भगवान ने भी कर दिया रिजेक्ट
  • हरमनप्रीत ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं. वो राइट हैंड बैट और राइट आर्म मिडियम फास्ट बॉलर हैं.
  • हरमनप्रीत को लोग हैरी के नाम से भी बुलाते हैं. साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत को रिप्रजेंट करने वाली वो पहली महिला हैं.
  • हरमनप्रीत के पिता हरमन्दर सिंह भुल्लर भी क्रिकेटर ही थे.
  • क्रिकेटर अजिंक्या रहाने उनकी रोल मॉडल है.

बास्केटबॉल चैंपियन है क्रिकेटर इशांत शर्मा की दुल्हनिया...
  • क्रिकेट के साथ-साथ हरमनप्रीत फुटबॉल भी अच्छा खेलती हैं.
  • साल 2014 में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला.
  • साल 2009 में हरमनप्रीत ने अपना पहला ओडीआई मैच खेला था. यह मैच इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी वुमेन क्रिकेट टीम के बीच था.
  • हरमनप्रीत अब तक 2 टेस्ट खेल चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने 49 वुमेन्स वन-डे और 53 टी-20 मैच भी खेला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement