Advertisement

गर्भावस्था में तिल खाने से शिशु रहता है हेल्दी...

तिल की तासीर गर्म होती है और इसलिए इन्हें बिन मौसम खाना नुकसानदेह हो सकता है लेकिन हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक गर्भवती के लिए तिल खाना फायदेमंद रहता है...

तिल की तासीर गर्म मानी जाती है तिल की तासीर गर्म मानी जाती है
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

प्रेग्नेंसी के पल जितने  यादगार होते हैं उससे भी ज्यादा इस पूरे समय को काटने में मुशि‍कल का सामना करना पड़ता है. मां जो भी खाती पीती है उसका असर गर्भ में पल रहे शि‍शु पर पड़ता है. इसीलिए तो गर्भवती मां को खानपान के मामले में बहुत सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है.

तिल खानपान का एक ऐसा हिस्सा है जो पौषि‍टकता से भरपूर होता है लेकिन गर्भावस्था में इसे खाना चाहिए या नहीं इस बात पर हमेशा से सबकी अलग-अलग राय रहती है. माना जाता है कि गर्भावस्‍था में तिल का सेवन मां और होने वाले बच्‍चे दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है. वैसे अभी तक इस बात को साबित नहीं किया जा सका है. अगर संतुलित मात्रा में इसका सेवन किया जाए तो यह मां और बच्चे दोनों के लिए बहुत लाभकारी होता है.

Advertisement

- तिल में कैल्शियम, अमीनो एसिड, प्रोटीन, विटामिन बी, सी, ई प्रचुर मात्रा में होता है. इसमें गर्भावस्था के दौरान लिया जाने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण मिनरल आयरन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं.
- इस दौरान कब्‍ज होना एक आम समस्‍या है. इसलिए इससे बचने के लिए तिल अपनी डाइट में शामिल करने से पाचन क्रिया ठीक रहती है.
- तिल में पोषक तत्‍व भरपूर मात्रा में होते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर इसे इंफेक्शन से बचाते हैं.
- ज्‍यादातर महिलाओं को गर्भावस्‍था के दौरान कैल्शियम की कमी हो जाती हैं और तिल कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत है.
- तिल के बीज सबसे अच्छे प्राकृतिक शक्ति बूस्टर में से एक हैं. यह मांसपेशियों और तंत्रिकाओं को मजबूत बनाने और शरीर को फिट में मदद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement