Advertisement

Tips To Darken Mehndi: तीज पर हाथ की मेहंदी का रंग होगा गहरा, अपनाएं ये घरेलू तरीके

How can I darken my mehndi: हरतालिका तीज आज यानी 6 सितंबर को मनाई जा रही है. तीज पर महिलाएं मेहंदी लगाती हैं. अब उनकी मेहंदी का रंग डार्क कैसे होगा, इस बारे में स्टोरी में जानेंगे.

mehndi mehndi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

How can I darken my mehndi: मेहंदी, भारतीय महिला के सोलह-श्रृंगार में से एक है. इसे कई राज्यों में पारंपरिक रूप से हर त्योहार पर लगाया जाता है. इसके लगाने के पीछे कई सांस्कृतिक, धार्मिक, और सौंदर्य कारण होते हैं. मेहंदी खासकर हाथों और पैरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाई जाती है. उदाहरण के लिए, भारतीय शादियों में मेहंदी एक महत्वपूर्ण रिवाज है. इसी तरह तीज के त्योहार पर भी महिलाएं मेहंदी लगाती हैं. इस साल हरतालिका तीज आज यानी 6 सितंबर को मनाई जा रही है.

मार्केट में मेहंदी लगाने वालों के पास भीड़ लगी हुई है और लोग लाइनें लगाकर खड़े हुए हैं. ऐसे में जो महिलाएं घर में ही मेहंदी लगाती हैं, उनकी अक्सर शिकायत होती है कि घर पर मेहंदी लगाने से मेहंदी का रंग ज्यादा गहरा नहीं हो पाता. तो आइए आज हम आपको कुछ तरीके बताते हैं जो मेहंदी का रंग गहरा कर देंगे.

Advertisement

मेहंदी की क्वालिटी:

हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली मेहंदी लगाना सबसे जरूरी है. अगर अधिक पुरानी मेहंदी का यूज करेंगे तो हो सकता है, कलर गहरा न हो. 

मेहंदी का पेस्ट:

मेहंदी का पेस्ट सही तरीके से तैयार करना भी डार्क मेहंदी लगाने की पहली स्टेप होती है. मेहंदी का पेस्ट बनाते समय पाउडर में नींबू का रस, चीनी और पानी मिलाएं. नींबू के रस और चीनी के साथ मेहंदी का पेस्ट तैयार करने से रंग गहरा होता है. पेस्ट को अगर आप लोहे के बर्तन में बनाएंगे और उसमें कुछ घंटे तक रखा रहने देंगे तो मेहंदी का कलर डार्क हो जाएगा.

मेहंदी लगाने का तरीका:

मेहंदी लगाने से पहले हाथ-पैरों को अच्छे से साफ करें और तेल या क्रीम का उपयोग न करें. मेहंदी को 4-6 घंटे तक या पूरी रात के लिए लगा रहने दें. आप जितने अधिक समय तक लगाए रखेंगी, उतना ही रंग अधिक गहरा होगा.

Advertisement

सूखने के बाद:

मेहंदी सूखने के बाद उस पर एक बार चीनी, नीबूं का रस लगा सकते हैं या लौंग का धूंआ भी दे सकते हैं. फिर जब मेहंदी दोबारा सूख जाए तो गर्म पानी और साबुन लगाने से बचें और उसे झड़ा दें. मेहंदी के पेस्ट को सूखने पर हटाने के बाद ुस पर पानी या तेल न लगाएं. ऐसा करने से कुछ समय के अंदर ही मेहंदी का कलर डार्क हो जाएगा.

मेहंदी लगाने के बाद, हाथों और पैरों को गर्म स्थान पर रखें ताकि रंग गहरा हो सके. इन टिप्स का पालन करके आप डार्क और लंबे समय तक टिकने वाली मेहंदी प्राप्त कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement