Advertisement

इस तरह कराएं घर की पुताई, लोग कहेंगे वाह!

अगर आप घर की रंगाई करवाना चाहते हैं तो रंग का चुनाव घर के स्पेस के अनुसार ही करें. अगर आपके घर में कम जगह है तो आप हलके रंग का प्रयोग करें और अगर आपके घर में स्पेस अधिक है तो आप गाढ़े रंग का प्रयोग कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित
  • ,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

किसी भी घर के लिए पुताई मेक-अप का काम करती है. रंगाई-पुताई से ना केवल घर नया और सुंदर लगने लग जाता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. घर अलग-अलग कमरों के लिए उचित रंगों का चुनाव  किया जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है.  

अगर आप घर की रंगाई करवाना चाहते हैं तो रंग का चुनाव घर के स्पेस के अनुसार ही करें. अगर आपके घर में कम जगह है तो आप हलके रंग का प्रयोग करें और अगर आपके घर में स्पेस अधिक है तो आप गाढ़े रंग का प्रयोग कर सकते हैं.

Advertisement

घर के लिए रंगों का चुनाव करते समय घर के इंटीरियर को ध्यान में रखना चाहिए. घर की दीवारों और पर्दों के रंग का सही चुनाव करना चाहिए जिससे सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि में वृद्धि हो सके. आप अपने फर्नीचर के अनुसार भी कमरे में रंग करवा सकते है.

गुजरात के समलैंगिक राजकुमार अपने महल में बनाएंगे LGBTQ सेंटर

घर की पुताई कराते समय रखें इन बातों का ध्यान:

  1. बेडरूम का कलर गुलाबी, आसमानी, लाइट ग्रीन और हलके रंग का होना चाहिए. रिश्तों में मधुरता लाने के लिए और मन की शान्ति के लिए ये सभी रंग अच्छे होते हैं.
  2. किचन के लिए लाल और नारंगी रंग को शुभ माना गया है.
  3. टॉयलेट और बाथरुम में सफेद या हल्का नीला रंग करवाना अच्छा माना जाता है.
  4. ड्राइंग रूम में हल्के नीले या आसमानी, क्रीम कलर, या पीला रंग बेहतर माना जाता है.
  5. पूजा घर के लिए पीला और हल्का नीला रंग शुभ माना गया है.
  6. स्टडी रूम में हमेशा हरा रंग करवाना चाहिए क्योकि हरा रंग समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
ये सभी कलर ना केवल आपके घर को खूबसूरत लुक देंगे बल्कि आपको अच्छा महसूस भी कराएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement