Advertisement

सफर में जाना है? ऐसे करें गहनों की पैकिंग

किसी शादी में जा रहे हैं या बाहर घूमने, सफर के लिए आपके गहनों की पैकिंग कैसे होनी चाहिए, यहां देखें.

packing for trip packing for trip
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

जहां एक ओर यात्रा करना, घूमना-फिरना मजेदार होता है, वहीं दूसरी ओर आभूषणों की पैकिंग करना बोझिल मालूम पड़ सकता है. डिस्पोजेबल पाउच और बटन कम समय में आभूषणों की सुरक्षित पैकिंग करने में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. ज्यूलरी ब्रांड्स एनटाइस की क्रिएटिव डायरेक्टर मंजू कोठारी और मिनावाला के क्रिएटिव डायरेक्टर शहजाद जावेरी ने यात्रा के दौरान आभूषणों की सुरक्षित पैकिगं के संबंध में ये सुझाव दिए हैं.

Advertisement

कपड़ों को बनाए रखना है नया, अपनाएं ये 6 टिप्स

1. प्लास्टिक केडिस्पोजेबल पाउच कान के आभूषण (ईयर रिंग) रखने के काम में आ सकते हैं. प्लास्टिक पाउच में लपेटकर उन्हें यात्रा के दौरान आसानी से ले जाया जा सकता है.

2. छोटे ईयर रिंग्स को बटन में हैंग किया जा सकता है और फिर इन्हें छोटे बॉक्स या पाउच में रख लें.

3. गले के हार या चेन को टूटने या मुड़ने से बचाने के लिए आप इन्हें स्ट्रॉ के बीच रख सकती हैं, इससे ये सुरक्षित रहेंगे.

फ्रिज की बदबू दूर करने के कारगर उपाय

4. आप चाहें तो मुलायम बेबी टॉवेल में भी सुरक्षित रूप से आभूषणों को लपेटकर रख सकती हैं और तौलिए के आखिरी सिरे को बालों के बैंड से बांध लें.

5. छोटे आभूषणों जैसे ईयररिंग और पेंडेन्ट को रखने के लिए आप टिन कंटेनर के बीच में कॉटन बॉल्स रखकर उसके ऊपर इन आभूषणों को रख सकती हैं, इससे ये सुरक्षित रहेंगे.

Advertisement

6. आप जुराब में भी आभूषण पैक कर ट्रैवेल बैग में रख सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement