Advertisement

बच्चों के लिए टीवी से भी ज्यादा खतरनाक है iPad...

नेट, टेक्नाॅलजी और गैजेट्स की इस दुनिया में छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में आईपैड होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक आईपैड आपके बच्चे की मांसपेशियों को कमजोर करने के लिए काफी है...

Representational Image Representational Image
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

आज के बच्चे हर काम में तेज हैं फिर चाहे वो पढ़ाई हो, टैलेंट हो या फिर हाई टेक तकनीक. बच्चे हर मामले में बड़े-बूढ़ों को पीछे छोड़ रहे हैं. फोन से लेकर आईपैड तक इन्हें हर गैजेट की अच्छी नॉलेज होती है, अगर आपका बच्चा भी ऐसा है तो सावधान हो जाइए. हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार आईपैड से बच्चों की मांसपेशियों में खतरा हो सकता है.

Advertisement

हड्डियाें पर पड़ता है प्रभाव
शोधकर्ताओं के अनुसार आईपैड पर अधिक समय बिताने वाले युवा बच्‍चों की मांसपेशियां और उनकी हड्डियां सही तरह से विकसित नहीं होती हैं. यह अध्‍ययन तीन साल और चार साल के उन बच्‍चों की तुलना के आधार पर किया गया था, जो खिलौनों से खेलते हैं और जो इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस से खेलते हैं.

पांच सालों के अध्ययन के बाद निकला नतीजा
पश्चिमी ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ की कर्टिन यूनिवर्सिटी में फि‍जियोथेरेपी के प्रोफेसर लिओन स्‍टार्कर ने इस विषय पर अध्‍ययन किया. उनके अनुसार, अध्‍ययन में बच्‍चों के पहले पांच वर्षों को ट्रैक किया गया, जिसमें यह देखा गया कि इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस बच्‍चों के फिजिकल, मेंटल और सोशल डेवलपमेंट में किस तरह असर डालते हैं.
इस शोध में 10 बच्‍चों को शामिल किया गया, जिनमें से कुछ ने आईपैड्स का इस्‍तेमाल किया और अन्‍य ने खिलौनों के साथ खेला था.

Advertisement

नहीं होती शरीर की मूवमेंट
प्रोफेसर स्‍टार्कर ने बताया टीवी देखने की बजाय आईपैड का उपयोग करने वाले बच्‍चों ने 15 मिनट के दौरान अपने ऊपरी अंग का अधिक इस्‍तेमाल किया. मगर खिलौनों से खेलने के दौरान उन्‍होंने पूरे शरीर का अधिक उपयोग किया. नतीजे दिखाते हैं कि टीवी देखने की तुलना में बच्‍चे खिलौनों से खेलते हुए अपने ऊपरी अंग का छह गुना अधिक उपयोग करते हैं और आईपैड का उपयोग करते हुए तीन गुना अधिक ऊपरी अंग का उपयोग करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement