Advertisement

ये है दुनिया कि सबसे दुर्गम पहाड़ी पर चढ़ने वाली पहली महिला

जिस चट्टान पर एंजेला ने चढ़ाई की है वह स्पेन के प्लांटा डी शिवा नामक पहाड़ी पर है, जो जमीन की तरफ करीब 45 डिग्री कोण पर झुकी हुई है.

Representation photo Representation photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

कहा जाता है लगातार परिश्रम से सभी काम आसान हो जाते हैं. इस कहावत को पर्वतारोही एंजेला इटर ने सच किया है, जिसने लगातार असफल रहने के बाद भी अपने लक्ष्य को हासिल करने की ठान ली. इटर दुनिया की सबसे दुर्गम चट्टानी पहाड़ी पर चढ़ने वाली पहली महिला बन गई हैं. एंजेला से पहले सिर्फ दो पुरुषों ने उस चट्टान पर फतह हासिल की थी.

Advertisement

बता दें जिस चट्टान पर एंजेला ने चढ़ाई की है वह स्पेन के प्लांटा डी शिवा नामक पहाड़ी पर है, जो जमीन की तरफ करीब 45 डिग्री कोण पर झुकी हुई है.

स्पेन में यह चट्टान विलानुएवा डेल रोजारियो स्थित ऊंची और आश्चर्यजनक गुफा के पास मौजूद हैं. चूना पत्थर से बनी इस गुफा की चट्टानों के पत्थर एकदम चिकने हैं जिन पर चढ़ाई करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है.

इस पहाड़ी पर चढ़ने के लिए एंजेला पर इस कदर पागलपन सवार था कि उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि पूरी सात बार कोशिश की और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन अपनी जिद की वजह से उन्होंने इस चट्टान पर चढ़ाई कर जीत हासिल कर ली.

कौन हैं एंजेला इटर:

वह एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बचपन से ही उनके माता पिता उन्हें पहाड़ों पर चढ़ने की प्रैक्टिस करवाते थे. लेकिन जब वह 18 साल की थीं तो उनके दोस्तों ने उन्हें पहाड़ी से नीचे गिरा दिया था. जिसे बाद वह टूट गई. एंजेला इटर कई वैश्विक चढ़ाई की कंपिटीशन जीत चुकी हैं. साथ ही वह चार बार विश्‍व चैम्पियन भी बन चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement