Advertisement

मेरठ कॉलेज को 124 साल बाद मिली फीमेल प्रिंसिपल

इस कॉलेज की स्थापना 1892 में हुई थी. मेरठ कॉलेज, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का सबसे प्रतिष्ठ‍ित कॉलेज है. लेकिन आज तक इस कॉलेज में किसी भी महिला प्रिंसि‍पल की नियुक्ति नहीं हुई थी.

डॉक्टर बी कुमार मित्तल डॉक्टर बी कुमार मित्तल
भूमिका राय
  • ,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

मेरठ कॉलेज के बी कॉम कोर्स में एडमिशन लेने वाली उस लड़की को पता नहीं था कि वो आगे चलकर इतिहास रचेगी. 1971 में बी कॉम कोर्स में एडमिशन लेने वाली वो पहली लड़की थीं और अब इसी कॉलेज की पहली महिला प्रिंसि‍पल भी. 45 साल बाद डॉक्टर बी कुमार मित्तल ने एकबार फिर इतिहास रचा है.

124 साल पुराने इस कॉलज में आज तक हमेशा पुरुष ही प्रिंसि‍पल के पद पर नियुक्त हुए हैं. ये पहला मौका है जब कोई महिला इस कॉलेज की प्रिंसि‍पल बनी है.

Advertisement

इस कॉलेज की स्थापना 1892 में हुई थी. मेरठ कॉलेज, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का सबसे प्रतिष्ठ‍ित कॉलेज है. लेकिन आज तक इस कॉलेज में किसी भी महिला प्रिंसि‍पल की नियुक्ति नहीं हुई थी. जब कुमार को उनके अप्वॉइंटमेंट के बारे में पता चला तो खुद उन्हें भी यकीन नहीं हुआ. इस खबर के सामने आने के बाद से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

कुमार, दो बेटियों की मां है. वो इसी कॉलेज में साल 1975 से बतौर कॉमर्स लेक्चरर पढ़ा रही हैं. कुमार का कहना है कि वो ये साबित करना चाहती हैं कि एक औरत किसी जिम्मेदारी को जितने बेहतर तरीके से निभा सकती है, उतना कोई भी नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement