Advertisement

जानिये, प्रेग्नेंसी के बाद कितना जरूरी है मां की मालिश

प्रेग्नेंसी के बाद नवजात बच्चे के साथ-साथ मां के शरीर की मालिश भी क्या जरूरी है. इससे क्या लाभ होता है. जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Represtational Photo Represtational Photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

प्रसव के बाद अधिकांश महिलाओं को वजन बढ़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो उनके लिए चिंता का कारण बन जाता है. लेकिन मालिश (मसाज) से इसे नियंत्रित किया जा सकता है, जो मांसपेशियों को आराम देता है और दर्द से राहत देता है. गाइनेकोलॉजिस्ट हेमा दिवाकर ने बच्चे के जन्म के बाद मसाज के ये फायदे बताए हैं :

Advertisement

बच्चों को पैदा होने से पहले ही 'संस्कारी' बनाने में जुटी RSS की विंग

1. मसाज ढीली पड़ी त्वची में कसाव लाने में मददगार होता है.

2. मसाज प्रसव बाद महिलाओं के शरीर के दर्द को दूर करता है और मांसपेशियों को पोषण प्रदान कर शरीर को स्वस्थ रखता है.

पिल्‍स से लाख गुना बेहतर हैं ये प्राकृतिक गर्भनिरोधक

3. मसाज शरीर में रक्त संचार के प्रवाह को सही बनाए रखता है और दूध बनने और तनाव दूर करने में सहायक साबित होता है.

4. तिल और अरंडी का तेल विशेष रूप से प्रभावी होता है. तिल का तेल त्वचा में कसाव लाने और कोमल बनाने के लिए जाना जाता है.

 इन 5 बातों का रखेंगी ख्याल तो विकलांग पैदा नहीं होगा बच्चा

5. सुगंधित तेल जैसे लैंवेंडर तेल से मसाज करने से मन को सुकून मिलता है और आराम महसूस होता है.

Advertisement

6. मसाज के अलावा पानी भी खूब पीएं, यह शरीर व त्वचा को नमी प्रदान करता है, पानी पीने से कैलोरी कम करने में मदद मिलती है और यह पेट के आसपास की ढीली त्वचा में कसाव लाने में भी सहायक होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement