Advertisement

सर्जरी के बाद बनी लड़की, घरवालों ने खुशी-खुशी कराई शादी

सूर्या का स्वागत स्टेज पर गानों और डांस के साथ किया गया था. शादी में LGBT समुदाय के कई लोग शामिल हुए और जोड़े को बधाई दी. मौके पर सबसे ज्यादा खुश सूर्या की मां रेन्जू रेन्जिमार दिखाई दीं. इन्होंने ही सूर्या के जन्म के बाद गोद लिया था.

Photo: Twitter/ANI Photo: Twitter/ANI
रोहित
  • ,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

केरल के सूर्या और इशान के. शान ने शादी करके इतिहास रच दिया है. यह शादी केरल में हुई पहली ट्रांसेक्शुअल शादी है. इस कपल ने गुरुवार सुबह घरवालों की मौजूदगी में शादी रचाई.

सूर्या का स्वागत स्टेज पर गानों और डांस के साथ किया गया था. शादी में LGBT समुदाय के कई लोग शामिल हुए और जोड़े को बधाई दी. मौके पर सबसे ज्यादा खुश सूर्या की मां रेन्जू रेन्जिमार दिखाई दीं. इन्होंने ही सूर्या के जन्म के बाद गोद लिया था.

Advertisement

आपके बच्चे का दिमाग होगा तेज, रोज खिलाएं ये चीज

TOI की एक खबर के मुताबिक रेन्जू रेन्जिमार ने कहा, 'हम ट्रांसजेंडर बच्चों को गोद लेते हैं जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके और वे लोग समाज में सर उठाकर जी सकें. हमारी कोशिश रहती है कि हम लोगों का नजरिया ट्रांसजेंडर्स के प्रति बदल सकें. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी अपना परिवार शुरू करने जा रही है.'

इशान का जन्म एक रूढ़िवादी परिवार में हुआ था. इशान को काफी समय तक घरवालों से अपनी सेक्शुअलिटी छुपानी पड़ी थी. हालांकि अगर सूर्या और इशान का सपना सच हो सका है तो इसमें उनके परिवार वालों का बहुत बड़ा योगदान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement