Advertisement

करवाचौथ हो या तीज, सुषमा स्वराज दिल से मनाती थीं हर त्योहार

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया. सुषमा स्वराज पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं. उन्होंने साल 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. 67 साल की उम्र में अचानक उनके निधन से पूरा देश शोक में है.

सुषमा स्वराज सुषमा स्वराज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया. सुषमा स्वराज पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं. उन्होंने साल 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. 67 साल की उम्र में अचानक उनके निधन से पूरा देश शोक में है.

देश-विदेश में लोग सुषमा स्‍वराज को न सिर्फ एक अच्छी विदेश मंत्री के रूप में पहचानते हैं बल्कि उन्हें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी जाना जाता है. सुषमा स्वराज ओहदे में भले ही बीजेपी की एक बड़ी कद्दावर नेता रही हों, लेकिन दिल से वो अपनी संस्कृति की इज्जत और परंपराओं का पालन करने वाली एक सरल धार्मिक प्रवृति की महिला थीं. सभी त्योहारों को बड़े चाव से मनाती थीं. करवाचौथ पर तो उनकी तस्वीरों का लोग इंतजार किया करते थे. तस्वीरें हर साल सोशल मीडिया पर वायरल होती थीं.

Advertisement

भारतीय संस्कृति और परपंरा निभाने में हमेशा आगे रहने वाली सुषमा हर साल तीज के त्योहार से लेकर करवा चौथ बेहद उत्साह से मनाती थीं. तीज के झूलों पर महिलाों के साथ तो कभी करवाचौथ पर 16 श्रृंगार में लाल साड़ी पहने पूजा करते हुए सुषमा की तस्वीरें चर्चा में रही हैं.  

सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव नेताओं में शामिल रही हैं. पिछले साल अगस्त महीने में महिलाओं को तीज पर बधाई देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. 'आज हरियाली तीज है - बेटियों का त्यौहार. देश की सभी बेटियों को मेरी ओर से हरियाली तीज की बहुत बहुत बधाई."

सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल देश के मशहूर वकील हैं और अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. एक बार सुषमा के पति स्वराज कौशल से एक यूजर ने ट्विटर पर पूछा था, "आप सुषमा को क्यों फॉलो नहीं करते?" जवाब में स्वराज कौशल ने लिखा, "क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हुआ हूं."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement