Advertisement

22 साल पहले आज ही के दिन सुष्मिता सेन बनी थी ब्रह्मांड सुंदरी...

आज का दिन किसी के लिए खास हो न हो लेकिन सुष्मिता सेन के लिए यह मौका सेलिब्रेट करने का है क्‍योंकि आज ही के दिन उन्‍होंने अपना और देश का नाम इतिहास के पन्‍नों पर दर्ज करा लिया था...

सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

भारत के नाम और शान को विश्‍व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता मिस यूनीवर्स के में चमकाने का श्रेय सुष्मिता सेन को जाता है. आज से 22 साल पहले 21 मई 1994 के दिन इस चुलबुली और खूबसूरत लड़की ने मिस यूनीवर्स का खिताब जीत कर देश के हर नागरिक को फख्र महसूस कराया था.

मिस यूनीवर्स के तौर पर भारत की झोली में यह पहला खिताब था और सुष्मिता यह खिताब जीतने वाली देश की पहली महिला थीं. सुष्मिता सेन का वो जज्‍बा आज भी कायम है और वह आज मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली लड़कियों को ट्रेनि‍ंग देती हैं.

Advertisement

सुष्मिता ने इस दिन को याद करते हुए अपने उस यादगार लम्‍हें की कुछ खूबसूरत यादें ट्विटर पर साझा कीं. इन फोटो के जरिए आप भी महसूस कर सकते हैं उस यादगार पल की खुशी.

सुष्मिता ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि आज के वह मिस यूनीवर्स बनी थीें और इसके लिए वह भगवान की शुक्रगुजार हैं कि उन्‍होंने इस खि‍ताब के लिए उन्‍हें चुना.

सुष्मिता ने एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा कि तुम सिर्फ एक साल तक इस खिताब की हकदार हो लेकिन भारत को 1994 में मिला ये टाइटल हमेशा सेलिब्रेट किया जाएगा...

सुष्मिता की एक फैन उनका ये वीडियो शेयर किया जिसे देखना न भूलें...

सुष्मिता का ट्विटर एकाउंट फैन्‍स और दोस्‍तों की शुभकामनाओं से भरा हुआ है क्‍योंकि उन्‍हें विश्‍व जगत पर देश का नाम रोशन किया था. हमारी तरफ से भी सुष्मिता को ढेर सारी शुभकामनाएं...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement