Advertisement

ममता और परवरिश की कसौटी पर खरी उतरी हैं ये सिंगल मदर्स

पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही आज की नारी को क्‍या अपने बच्‍चे का पालन-पोषण करने के लिए किसी के सहारे की जरूरत है? शायद नहीं और ऐसी ही कुछ सिंगल मदर्स समाज को एक मां की दृढ़ इच्‍छाशक्ति की ताकत से रू-ब-रू करा रही हैं...

अकेली मां भी कर सकती है बच्चे की अच्छी परवरिश अकेली मां भी कर सकती है बच्चे की अच्छी परवरिश
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

एक महिला के कई रूप होते हैं लेकिन कहा जाता है कि मां सिर्फ मां होती है ममता और शक्ति से भरी हुई. हमेशा से ही देखा गया है कि घर का मुखिया पुरुष को माना जाता रहा है और घर के हर फैसले से लेकर बच्‍चों का भविष्‍य तय करने तक के सारे अधिकार उसी के होते थे.

मां जो एक जननी थी उसके पास सिर्फ बच्‍चे की परवरिश करने का एक मात्र ही अधिकार होता था. लेकिन समय बदला और महिलाओं की सोच भी और आज की नारी सिर्फ मां बनकर नहीं मां की शक्ति और साहस का प्रतीक बनकर अपने बच्‍चों को अपने दम पर पालने का साहस भी कर रही है.

Advertisement

आइए जानते हैं ऐसी सिंगल मदर्स की रोचक और साहस से भरी दास्‍तान के बारे में...

1. सुष्मिता सेन: 18 साल की उम्र में पूरे ब्रह्मांड पर अपनी सुदंरता का परचम लहराने वाली इस अदाकारा ने जब 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी को गोद लिया था तो बहुत बवाल मच गया था. लेकिन सुष्मिता ने हर विवाद का बड़ी समझदारी से सामना किया और आज वह सिंगल मदर्स की लिस्‍ट में सबसे ऊपर हैं. उन्‍होंने अपनी दूसरी बेटी को 2010 में गोद लिया है.

2. पूजा बेदी: बोल्‍ड और ब्‍यूटीफुल पूजा बेदी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पूजा हर उस मां के लिए प्रेरणा हैं जो एक सिंगल मदर है. अपने पति से तलाक लेने के बाद पूजा ने अपनों बच्‍चों आलिया और ओमर की सारी जिम्‍मेदारी खुद उठा ली थी और आज वह अपने बच्‍चों के साथ बहुत खुश हैं.

Advertisement

3. करिश्‍मा कपूर: बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में शुमार रह चुकी करिश्‍मा का हाल में अपने पति संजय कपूर से तलाक हो गया. करिश्‍मा एक लंबे समय से अपने बच्‍चों को लेकर मुंबई रह रही थीं. आज वह फिर से अपने करियर में कमबैक कर चुकी हैं और कई ब्रांड का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं.

4. कोंकणा सेन शर्मा: बंगाल की बाला ने बॉलीवुड एक्‍टर रणशौरी के साथ शादी की थी लेकिन इनकी शादी चल नहीं पाई और दोनों अलग हो गए. बिना किसी शोर-शराबे के कोंकणा अपने बेटे हारून के साथ सिंगल मदर होना एंजॉय कर रही हैं.

5. पद्म लक्ष्‍मी: इंडियन ऑरिजन की अमेरिकन मॉडल, एक्‍टर और होस्‍ट भी एक बोल्‍ड और ब्‍यूटीफुल सिंगल मदर हैं. वह मशहूर राइटर सलमान रूश्‍दी के साथ रिलेशनशिप में थी.

6. सुजैन खान: बॉलीवुड की खान फैमिली से वास्‍ता रखने वाली सुजैन अपने पति रितिक रोशन से तलाक ले चुकी हैं. वह अपना बिजनेस खुद हैंडल करती हैं और अपने दो बेटों के साथ रह रही हैं.

मां की ताकत, प्‍यार और इच्‍छाशक्ति को दर्शाती ये महिलाएं बिना किसी सहारे के आगे बढ़ रही हैं. आज हमें ऐसे ही एक समाज की जरूरत है जो किसी महिला को कम न आंके क्‍योंकि जो मां जन्‍म दे सकती है वह बच्‍चे को अपने दम पर एक अच्‍छी परवरिश और संस्‍कार भी दे सकती है. मां के इस प्‍यार, स्‍नेह और जज्‍बे को हमारा सलाम!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement