Advertisement

सलाम! तीन बहनें एक साथ हुईं सेना में शामिल

जज्बा और आत्मविश्वास हो तो दुनिया का कोई भी काम मुश्किल नहीं है. रोहतक की रहने वाली इन तीन बहनों ने कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है. आप जानें ऐसा क्या किया है इन तीन बहनों ने...

Representational Image Representational Image
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

एक शेर आपने सुनी होगी कि 'कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तबियत से उछालो तो यारो.' रोहतक के एक किसान परिवार में जन्मी तीन बहनों ने देश के सामने कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है.

खेतीबाड़ी करने वाले किसान प्रताप सिंह देशवाल की दो बेटियां प्रीति और दीप्त‍ि और भतीजी ममता ने सेना ज्वाइन किया है. उन्होंने मेडिकल कौर में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग की है.

Advertisement

नासिरा शर्मा को मिला साहित्य अकादमी 

हालांकि इन तीनों के लिए पढ़ाई इतना आसान नहीं था. क्योंकि खेतीबाड़ी की आमदनी से महंगी पढ़ाई का खर्च उठाना उनके पिता के मुश्क‍िल था. पर जब पहली बार बेटियों ने अपने सपनों के बारे में जिक्र किया तो प्रताप रोक नहीं पाए. कूबत से ज्यादा मेहनत कर उन्होंने बेटियों को सेना में भेजने की ठान ली और प्रीति, दीप्त‍ि और ममता तीनों ने अलग-अलग पढ़ाई करते हुए सेना में जाने की तैयारी की.

'ग्लोबल थिंकर्स' की सूची में सुषमा स्वराज, जानें क्यों हैं खास... 

तीन को मिली अलग-अलग ज्वाइनिंग

  • Army Medical Core में भती होने के अब तीनों की ज्वाइनिंग अलग-अलग होगी.
  • प्रीति को तमिलनाडु के वैलिंगटन ऊटी में मिलिट्री अस्पताल में काम मिला है.
  • दीप्त‍ि को यूपी के आगरा में ज्वानिंग मिली है.
  • ममता को उत्तराखंड के रानीखेत में ज्वाइनिंग मिली है.

बास्केटबॉल चैंपियन है इशांत शर्मा की दुल्हनिया...

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement