Advertisement

जानें, बच्चों को कितनी मात्रा में देना चाहिए दूध...

बच्चों के खानपान को लेकर माएं बहुत ज्यादा परेशान रहती हैं और इसीलिए वह दूध को उनकी डाइट में जयर शामिल रखती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि बच्चे को कितनी मात्रा में दूध देना सही रहता है...

गाय का दूध बच्‍चों में विटामिन डी की कमी पूरी करता है गाय का दूध बच्‍चों में विटामिन डी की कमी पूरी करता है
वन्‍दना यादव
  • न्‍यूयार्क,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

बच्चों के लिए गाय का दूध संपूर्ण पोषण माना जाता है और ऐसा इसमें मौजूद पोषक तत्‍वों के कारण कहा जाता है. लेकिन बच्चों को किस मात्रा में दूध दिया जाए इस बात पर हमेशा ही संशय बना रहता है. हाल ही में हुए एक अध्ययन के अनुसार डॉक्टरों को मानना है कि दिन भर में दो कप गाय का दूध बच्‍चों में विटामिन डी और आयरन की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्‍त है.

Advertisement

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्‍टर माग्‍यूरे का कहना है कि अधिकतर अभिभावक और डॉक्‍टर इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि बच्‍चों के विकास के लिए उन्‍हें कितना दूध दिया जाना चाहिए. डॉक्‍टर माग्‍यूरे इस शोध के प्रमुख हैं. माग्‍यूरे और उनकी टीम ने देखा कि गाय का दूध कैसे शरीर में आयरन और विटामिन की मात्रा अवशोषित करने की प्रक्रिया पर प्रभाव डालता है. आयरन और विटामिन डी गाय के दूध के दो सबसे प्रमुख पोषक तत्वों में हैं.

दो से पांच साल के 1300 से अधिक बच्‍चों पर किए गए इस शोध में पाया गया कि कैसे और कितना दूध शरीर में इन दोनों पोषक तत्वों की सही मात्रा अवशोषित करता है. उन्‍होंने पाया कि अधिक दूध पीने वाले बच्‍चों के शरीर में विटामिन डी की मात्रा तो अधिक पाई गई लेकिन आयरन का स्‍तर कम था. इस नतीजे के बाद शोधकर्ता इस निष्‍कर्ष पर पहुंचे कि बच्‍चों के लिए दो कप गाय का दूध विटामिन डी और आयरन की सही मात्रा शरीर में संचयित करने के लिए काफी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement