Advertisement

तमीजदार लड़के महिलाओं से ऐसे पेश आते हैं

अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो तमीजदार लड़कों की कैटिगरी में आ जाएंगे.

महिलाओं के साथ ऐसे पेश आएं महिलाओं के साथ ऐसे पेश आएं
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

आप महिलाओं के साथ कैसे पेश आते हैं, इससे आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ पता चलता है. कई बार आप अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे आपके व्यक्तित्व के बारे में गलत नजरिया बनता है. अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो तमीजदार लड़कों की कैटिगरी में आ जाएंगे.

अगर आपकी कोई महिला दोस्त इंट्रोवर्ट है तो उससे बातें करें.

Advertisement

अगर आप किसी पैनल या टीम में हैं और उस पैनल/टीम में सभी पुरुष ही हैं तो आपको माहौल को सहज बनाने के लिए कुछ बातचीत करनी चाहिए.

अगर आप किसी दूसरे लड़के को लड़कियों पर बात करते हुए सुनते हैं तो आपको उस शख्स को रोकते हुए कहना चाहिए कि वह कुछ कह रही है.

खुद पर भरोसा जगाने के लिए फेमिनिजम का इस्तेमाल करना ना शुरू कर दें.

अगर आप किसी महिला से पहले से परिचित नहीं हैं तो उसे पर्याप्त दूरी बनाए रखें. उसे टच करने से बचें. आप खुद से पूछिए कि आपको उस महिला को छूने की क्या जरूरत है.

अगर आप किसी महिला से डेट पर चलने के लिए कहती है और वह मना कर देती है तो दोबारा उससे डेट पर जाने के लिए ना कहें.

Advertisement

सेक्स के लिए अगर महिला की उत्साहजनक 'हां' नहीं है तो आप अपने कदम पीछे खींच लें.

अगर कोई महिला नशे में है और वह कुछ कहने या समझने की स्थिति में नहीं है और आपका कोई दोस्त या साथी महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप हस्तक्षेप करें और अपने दोस्त को रोकें.

महिला साथियों को नए-नए प्रॉजेक्ट में शामिल करें और उन्हें बराबर का भागीदार बनाएं.

हमेशा महिलाओं से क्यूट और सीधी होने की उम्मीद ना करें. अगर वह ऐसी नहीं हैं तो आपको हैरान या परेशान होने की जरूरत नहीं है.

किसी महिला के परिधान के आधार पर उसकी इंटेलिजेंस, क्षमता या महत्वकांक्षाओं का अंदाजा हरगिज नहीं लगाएं.

महिलाओं का ध्यान आकर्षित करने, उनकी कंपनी पाने या फिर उनके साथ सेक्स संबंध बनाने के लिए कभी भी अपनी ताकत का इस्तेमाल करने की कोशिश नहीं करें.

अगर आपको लग रहा है कि ये सभी चीजें आप पर लागू नहीं होती है तो एक बार फिर से ध्यान से पढ़िए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement