e-साहित्य आजतक पर लोकप्रिय धारावाहिक महाभारत के कलाकार गजेंद्र चौहान और रूपा गांगुली ने शिरकरत की. महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली और युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने महाभारत की शूटिंग के कई मजेदार किस्से भी साझा किए. रूपा गांगुली ने e-साहित्य आजतक के मंच पर प्रकृति को सबसे बड़ा बताया. वहीं महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन पर अपने विचार रखे. अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा कि एक समय था कि जब महाभारत की वजह से लॉकडाउन हुआ था और अब लॉकडाउन में महाभारत आ रही है. देखिए वीडियो.