साहित्य आजतक के डिजिटल संस्करण ई-साहित्य आजतक पर साहित्य के सितारों का महाकुंभ जारी है. कार्यक्रम के दूसरे दिन पौराणिक कथाओं के आधार पर किस्सा गढ़ने में माहिर अमीष त्रिपाठी ने e-साहित्य आजतक के मंच पर शिरकत की. इस दौरान उन्होंने एंकर श्वेता सिंह के साथ बातचीत में बताया की वह एक नई किताब लिख रहे हैं. अमीष त्रिपाठी का मानना है कि प्राणायाम, ध्यान से कोरोना पर काबू पाया जा सकता है. साथ ही आगे उन्होंने ये भी बताया कि कि वे कैसे भगवान राम और शिव के किरदारों को रचते हैं.