आज तक के विशेष e-संस्करण साहित्य आजतक शुक्रवार शाम 4 बजे से शुरु हो गया है. साहित्य आजतक में कई दिग्गज गायक, हस्थि, लेखक और गीतकार समेत कलाकार कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट पर विशेष बातचीत करेंगे. आज e-साहित्य आजतक के कोरोना वारियर्स को सलाम कार्यक्रम में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने शिरकत की. अनूप जलोटा ने कोरोना से पैदा हुए संकट पर बारीकी से अपनी बात रखी. उन्होंने सुरों के सरताज मन्ना डे को याद कर लागा चुनरी में दाग में दाग गाया. देखें वीडियो.