आजतक के मंच पर साहित्य के सितारों का महाकुंभ जारी है. साहित्य आजतक के डिजिटल संस्करण e-साहित्य आजतक के मंच पर दूसरे दिन भोजपुरी फिल्म जगत के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शिरकत की. इस दौरान निरहुआ ने कहा कि कोरोना ने हमें काफी समझाया भी है. हालांकि बिग बास ने मुझे कोरोना जैसे हालात के लिए तैयार कर दिया था कि घर का काम करते रहना चाहिए. दिनेश लाल यादव ने कहा कि एक समय ऐसा भी था कि लोग कहते थे सो जाओ, हमें भी सोने दो. पर निरहुआ सटल रहल से सब कुछ बदल गया. इतना ही नहीं इस दौरान दिनेश लाल यादव ने ये भी बताया कि उनका नाम निरहुआ कैसे पड़ा. देखिए वीडियो.