e-साहित्य आजतक पर सांसद और गायक हंस राज हंस पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की समय से लॉकडाउन लागू करने के लिए तारीफ की. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आ जा रे माही तेरा गाना सुनाया. e-साहित्य आजतक में गायक और सांसद हंस राज हंस ने दर्शकों की मांग नित खैर मंगा से लेकर दिल टोटे टोटे हो गया जैसे हिट पंजाबी गाने भी सुनाए. हंस राज हंस ने यह भी कहा कि हमें कोरोना से डरना नहीं है, लड़ना है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में भी बात की. हंसराज हंस ने अपने पुराने दिनों का एक किस्सा साझा किया. देखिए वीडियो.