इंडिया टुडे ग्रुप का खास प्रोग्राम 'साहित्य आजतक' e-संस्करण के रूप में शुरू हो रहा है. इस साहित्य उत्सव में देश की कई दिग्गज हस्तियों, गायकों, गीतकारों, लेखकों, स्तंभकारों और अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ वास्तविक जीवन के किस्सों और कोरोना महामारी से उपजे संकट से उत्पन्न चुनौतियों पर बातचीत होगी. इसकी शुरुआत अनूप जलोटा से हुई. ऐसी लागी लगन से वह भजन सम्राट कहलाए, तो चांद अंगड़ाइयां ले रहा है से गज़ल किंग. देखें आजतक के मंच से अनूप जलोटा की पहचान बना ये गाना.