आजतक के मंच पर साहित्य के सितारों का महाकुंभ जारी है. साहित्य आजतक के डिजिटल संस्करण e-साहित्य आजतक के मंच पर दूसरे दिन गायक जावेद अली ने शिरकत की. e-साहित्य आजतक के दूसरे दिन की आखिरी प्रस्तुति में गायक जावेद अली एक दूसरे ही रूप में दिखे. इस दौरान जावेद अली ने अपने कई सारे सुपर हिट गाने सुना कर दर्शोकों का दिल जीत लिया. गायक जावेद अली का पहला गाना तांगा वाले नैन था, जिसे सुन कर उनके पिता जी ने मान लिया था कि वह गायक बनेंगे. इतनी ही नहीं लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच जावेद इस बार की ईद कैसे मानाएंगे, उन्होंने ये भी बताया. देखिए वीडियो.