Advertisement

'इक बार कहो तुम मेरी हो...' पढ़ने वाले की नब्ज़ दबा जाते हैं इंशा

इब्ने इंशा के बारे में कहा जाता है कि वे पढ़ने वाले की वो नब्ज़ दबा जाते हैं जो कहीं धंसकर खो गई थी. याद दिलाते हैं कि ये धंसी हुई नब्ज भी तुम्हारी ही है, फिर शब्दों की डाल पर कलाबाजियां खिलाते हुए ज़मीन पर पटक देते हैं.

इब्ने इंशा इब्ने इंशा
रोहित
  • ,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

इब्ने इंशा के बारे में कहा जाता है कि वे पढ़ने वाले की वो नब्ज दबा जाते हैं जो कहीं धंसकर खो गई थी. याद दिलाते हैं कि ये धंसी हुई नब्ज भी तुम्हारी ही है, फिर शब्दों की डाल पर कलाबाजियां खिलाते हुए ज़मीन पर पटक देते हैं. पाठक आह करता है रचना सिद्ध होती है. उनकी पुण्यतिथि (11 जनवरी) पर पढ़िए उनकी एक नज़्म 'इक बार कहो तुम मेरी हो'...

Advertisement

हम घूम चुके बस्ती-बन में

इक आस का फाँस लिए मन में

कोई साजन हो, कोई प्यारा हो

कोई दीपक हो, कोई तारा हो

जब जीवन-रात अंधेरी हो

इक बार कहो तुम मेरी हो.

जब सावन-बादल छाए हों

जब फागुन फूल खिलाए हों

जब चंदा रूप लुटाता हो

जब सूरज धूप नहाता हो

या शाम ने बस्ती घेरी हो

इक बार कहो तुम मेरी हो.

हाँ दिल का दामन फैला है

क्यों गोरी का दिल मैला है

हम कब तक पीत के धोखे में

तुम कब तक दूर झरोखे में

कब दीद से दिल की सेरी हो

इक बार कहो तुम मेरी हो.

क्या झगड़ा सूद-ख़सारे का

ये काज नहीं बंजारे का

सब सोना रूपा ले जाए

सब दुनिया, दुनिया ले जाए

तुम एक मुझे बहुतेरी हो

इक बार कहो तुम मेरी हो.

Advertisement

इब्ने इंशा को यूं तो 'फ़र्ज़ करो' और 'कल चौदहवीं की रात थी शब भर रहा चर्चा तेरा' जैसी रचनाओं के लिए जाना जाता है लेकिन उनकी रचनाओं के वटवृक्ष में 'यह बच्चा किसका बच्चा है' जैसी मजबूत डाल भी है. यह वृक्ष जितना ऊंचा है उतनी ही गहरी हैं इसकी जड़ें. इब्ने इंशा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement