हमसभी जानते हैं कि प्रार्थना के लिए जाने वक्त माहात्मा गांधी की हत्या नाथू राम गोडसे ने की थी. जो हम नहीं जानते वो यह कि प्रार्थना सभा में गांधी क्या कहते थे? देशभर से आए लोगों को कैसे नैतिकता और आपस में मेलजोल से रहने की सीख देते थे. उन त्रासदी भरे दस महीनों में गांधी ने क्या कुछ झेला, क्या कुछ देखा. आज हम जिस किताब की चर्चा कर रहे हैं वो हमें यह सब बताती है. किताब का नाम है, प्रार्थना प्रवचन. किताब दो खंडो में है. देखिए वीडियो.