हर साल 3 दिनों के लिए 'साहित्य आजतक 2023' कार्यक्रम जोरों-शोरों से और धूमधाम से होता है. इस प्रोग्राम में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर कवि, लेखकर, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स समेत कई नए टैलेंट हिस्सा लेते हैं. मंच पर आकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्से साझा करते हैं. यूथ को इंस्पायर भी करते हैं. इस बार 'साहित्य आजतक 2023' में ओटीटी का एक नया एलीमेंट डाला गया था, जहां वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आने वाले स्टार किड्स, टैलेंटेड एक्टर्स और न्यू कमर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अपने किस्से शेयर किए.
इरफान खान का बेटा बाबिल खान अपनी वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' के लिए आया. इन्होंने नेपोटिज्म पर बात की. बताया कि वो नेपोटिज्म के ग्रे एरिया में हैं, जहां उन्हें उनके पास आकर कोई काम नहीं देता है. बल्कि उन्हें ऑडिशन देने जाना पड़ता है. टैलेंट के दम पर उन्हें प्रोजेक्ट मिलते हैं. पिता के नाम से नहीं.
सुरों के रंगमंच पर आकर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने समा बांधा. बताया कि किस तरह के स्ट्रगल से वो सीढ़ियां चढ़ पाए. साथ ही कुछ पर्सनल चीजों को लेकर भी उन्होंने बात की. पवन सिंह ने कहा कि बचपन में जब वो एक रुपये घर से चुराते थे तो बहुत मार खाते थे. आज वो स्टार बने और इसी के साथ उन्हें लोगों का बेशुमार प्यार भी मिला.
कवि-अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने 'साहित्य आजतक 2023' के मंच पर शिरकत की. वो भ्रष्टाचार पर इसलिए नहीं लिखते क्योंकि गाली देने से सिस्टम ठीक नहीं हो जाएगा और न इससे कोई व्यवस्था बदलेगी. अपने तुकबंदी के अंदाज में उन्होंने कहा कि जब देश का हर एक आदमी अपने काम को आसान बनाने के लिए भ्रष्टाचार का सहारा लेता है, तो व्यवस्था को गाली देने से क्या ही बदलेगा!
'साहित्य आजतक 2023' के मंच पर टैलेंटेड विक्रांत मैसी भी पहुंचे. हाल ही आई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' की सक्सेस पर बोले कि फिल्म को ऑस्कर्स 2024 के लिए भेजा गया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि जल्द ही मिर्जापुर का तीसरा सीजन आएगा.
पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने 'साहित्य आजतक 2023' में शिरकत की. यहां उन्होंने 'चलिए, आवारा हो चलें' सेशन के दौरान अपनी फिल्मों, गानों संग शायरी के बारे में बात की. बता दें कि सतिंदर सरताज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हॉलीवुड की फिल्म 'द ब्लैक प्रिंस' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने महाराजा दलीप सिंह का रोल निभाया था.
विजय एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं. अक्सर ही दोनों इवेंट्स पर साथ देखे जाते हैं. फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लगती है. ऐसे में फैन्स ये जानने को बेहद बेताब हैं कि विजय शादी कब करने वाले हैं. इसका जवाबे देते हुए एक्टर ने कहा- ना तो मैं इसका जवाब अपनी माताजी को दे पाता हूं ना आपको पाऊंगा.
नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य का सबसे बड़ा मंच सजा था. इस मंच पर देश की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. वहीं इस दौरान बॉलीवुड फिल्म राइटर सुपर्ण वर्मा, एक्ट्रेस कृतिका कामरा और डायरेक्टर मिहिर देसाई भी मौजूद रहे और फिल्म जगत पर चर्चा की.
मनोज बाजपेयी ने भी 'साहित्य आजतक 2023' में समा बांधा. मनोज बाजपेयी ने ऐसा रंग जमाया कि लोगों की एक्साइटमेंट का पारा लगातार चढ़ा रहा. मनोज ने अपनी आने वाली दो फिल्मों 'जोरम' और 'भैयाजी' के बारे में बताया.
'साहित्य आजतक 2023' में सैम मानेक्शॉ यानी विक्की कौशल ने समा बांधा. विक्की ने बताया कि ये ऑपरचुनिटी उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण थी. सैम मानेक्शॉ जिन्होंने पां जंग लड़ी. वो एक ग्रेट सोल्जर, ग्रेट फादर, ग्रेट हसबैंड, कितने बेहतरीन इंसान थे. जब मेघना ने मुझे ये रोल दिया, मैं बहुत खुद को लकी समझता हूं. इसी के साथ मेघना ने बताया कि प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने ये आइडिया उन्हें दिया था.
साहित्य आजतक के 'लड़की एकदम धाकड़ है' सत्र में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने उनके फिल्मी सफर और निजी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए. बताया कि बॉलीवुड में जब उन्होंने कदम रखा था तो 'दंगल' से इन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने बॉयकट कराया था. लोग उनका बहुत मजाक उड़ाते थे. उन्हें लड़का समझते थे. जल्द ही सान्या, विक्की कौशल संग फिल्म 'सैमबहादुर' में नजर आएंगी.
राजपाल यादव ने भी 'साहित्य आजतक 2023' के मंच पर अपने किस्से साझा किए. बताया कि उन्हें जीवन में 3 गलतफहमियां रहीं. पहली उनकी हाइट को लेकर. दूसरी उनके कबड्डी प्लेयर न बनने को लेकर और तीसरी कि वो कम हाइट को लेकर दुनिया में कुछ नहीं कर पाएंगे. जबकि इंडस्ट्री के जॉनी लिवर के बाद सबसे बड़े कॉमेडियन बने.
बॉलीवुड की धाकड़ और दमदार एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने साहित्य आजतक में अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि दिल्ली की आम लड़की से बॉलीवुड तक पहुंचने में उन्हें कितना स्ट्रगल करना पड़ा. हुमा ने सिनेमा में ओटीटी की अहमियत पर भी बात की.
आदर्श गौरव को 'द व्हाइट टाइगर', 'मॉम', 'गन्स एंड गुलाब' और 'हॉस्टल डेज' जैसी बेहतरीन फिल्मों-सीरीज के लिए जाना जाता है. श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- श्रीदेवी बहुत रिजर्व इंसान थीं. वो अपनी दुनिया में रहना पसंद करती थीं. मैंने जब उन्हें बताया कि मेरी मातृ भाषा तेलुगू है, तो वो बहुत खुश हो गई थीं. मैं जब उन्हें तेलुगू में जवाब देता था, तो वो बहुत खुश हो जाती थीं. वो बहुत टैलेंटेड थीं.
सिंगर जुबीन नौटियाल भी 'साहित्य आजतक 2023' के मंच पर पहुंचे थे. शादी के सवाल पर सिंगर ने कहा था- इन सब चीजों के लिए समय नहीं मिलता. लेकिन घरवालों को मेरी शादी की टेंशन हैं. वो प्रेशर बना रहे हैं, लेकिन जल्द ही आपको गुडन्यूज मिलेगी.
साहित्य आजतक के आखिरी दिन फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर हमेशा की तरह अपने अंदाज में इवेंट की रौनक बढ़ाते दिखे. सुनील से पूछा गया कि आपने गुत्थी और मशहूर गुलाटी के रोल से अब तक अलग नहीं हो पाए हैं. इन किरदारों को करते हुए कितना एंजॉय करते हैं? उन्होंने कहा- मुझे हमेशा ऐसे रोल करते हुए मजा आया है. महिला का रोल निभाते-निभाते अब तो ऐसा हो गया है कि मैं सभी लेडीज से जल्दी साड़ी बांध सकता हूं.
साहित्य आजतक का तापमान बढ़ाने एक्ट्रेस मोना सिंह पहुंचीं. मोना ने कहा कि वो शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. लेकिन उन्होंने कभी टीपिकल एक्ट्रेसेज की तरह शिफॉन की साड़ी पहनकर बर्फ में डांस करने का नहीं सोचा. मोना ने कहा- बचपन में वैसा लगता था. लेकिन एक्चुअल में इंडस्ट्री जॉइन की, तो कभी मूवीज के बारे में सोचा ही नहीं. मेरे लिए हमेशा से टीवी फर्स्ट था.
दिल्ली में साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' में 'तेरे इश्क नचाया' कार्यक्रम में जसबीर जस्सी ने समा बांधा. लोकगायक और गीतकार ने एक से बढ़कर एक गाने गुनगुनाए. इसमें सूफी, पॉप-बॉलीवुड गानों इन्होंने गाए थे.
'साहित्य आजतक 2023' के पहले दिन पीयुष मिश्रा ने अपने बैंड बल्लीमारान से समा बांधा. अपने पॉपुलर और दर्शकों के फेवरेट ट्रैक्स इन्होंने गुनगुनाए. करीब डेढ़ घंटे इन्होंने परफॉर्म किया था.
इसके अगले दिन पीयुष ने बातचीत के दौरान कहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कितने बड़े फैन हैं. पीयूष ने साथ ही जिक्र किया कि कैसे उनकी विचारधारा बदली. पीयूष ने अपने पुराने दिनों को याद कर कहा कि बदमाश हैं वो लोग, खून पी लिया था मेरा.
'साहित्य आजतक 2023' के मंच पर जावेद अख्तर अपनी बेटी जोया के साथ आए. इनके साथ 'आर्चीज' की स्टार कास्ट भी मौजूद रही. जावेद ने बेटी जोया की तारीफों के खूब पुल बांधे और साथ ही बताया कि वो उनसे कितना डरते हैं. जावेद ने बेटी को टास्क मास्टर तक बता डाला. साथ ही जावेद ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं था कि जोया गली बॉय जैसी फिल्म बना पाएंगी. जावेद ने कहा- बोलने की तो हिम्मत नहीं थी मुझमें. मगर जब मैंने वो फिल्म देखी तो मुझे तो लगा जैसे सारी जिंदगी वो स्लम में रही है.
'साहित्य आजतक 2023' की आखिरी शाम अदनान सामी के गानों से खत्म हुई.