Advertisement

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बनना चाहते हैं अर्जुन कपूर, बोले- एक्टिंग पसंद है, लेकिन मैं...

लखनऊ साहित्य आजतक में भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर अपनी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के प्रमोशन के लिए आए. यहां परिवार से लेकर प्यार और कॉमेडी फिल्मों के जॉनर को लेकर दोनों ने बात की. अर्जुन ने बताया कि वो भविष्य में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बनना चाहते हैं. 

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

लखनऊ साहित्य आजतक में भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर अपनी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के प्रमोशन के लिए आए. यहां परिवार से लेकर प्यार और कॉमेडी फिल्मों के जॉनर को लेकर दोनों ने बात की. अर्जुन ने बताया कि वो भविष्य में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बनना चाहते हैं. 

भूमि ने निभाए 'बीवी' के रोल
मैंने बीवी बनने में पीएचडी कर रखी है. अलग-अलग रंग और अलग-अलग रूप के किरदार किए हैं मैंने. मैं खुद को भाग्शाली मानती हूं कि डायरेक्टर्स मुझे इस तरह के किरदार देते हैं. मुझेपर भरोसा करते हैं. लखनऊ में मैंने 4 फिल्में की हैं और इस शहर ने मुझे बहुत प्यार दिया है. 

Advertisement

'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म अगर रियल लाइफ में हो जाए तो शायद इंसान बर्दाश्त न कर पाए. भूमि ने कहा- मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी और इसके लिए हां इसलिए की थी कि ये फिल्म आपको सिखाती है कि जहां प्यार होता है, वहां ईगो नहीं हो सकता. जहां बहुत प्यार होता है, वहां ईगो की जरूरत नहीं हो सकती. 

कॉमेडी फिल्मों का लौटना जरूरी था
अर्जुन ने कहा- ये पारिवारिक फिल्म है. इसे आप आराम से फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं. ट्रेलर से आप समझ सकते हैं कि इस फिल्म को आप किसी के भी साथ बैठकर देख सकते हैं. 'अंदाज अपना अपना' और 'हेरा फेरी' मेरी फेवरेट फिल्में हैं. गोविंदा सर की एक फिल्म चुननी हो तो 'हसीना मान जाएगी' मेरी फेवरेट है.
अर्जुन कपूर ने कहा- मुझे अपनी मां के अच्छे पल जो याद हैं वो उनके साथ थियटर में बैठकर कॉमेडी फिल्म को देखना है. 
भूमि ने कहा- 90 का जो दौर था, उसमें देविड धवन जो फिल्में बनाती थे वो शानदार होती थीं. 'हेरा फेरी' मेरी लिए नंबर 1 फिल्म है. स्क्रिप्ट बहुत शानदार है उसकी. कास्ट बेस्ट है. 

Advertisement

अर्जुन ने कहा- मेरी जन्म भूमि मुंबई है, लेकिन मेरी कर्म भूमि लखनऊ है. मेरी पहली फिल्म के लिए मैं 3 महीने रहा था. अर्जुन ने फैन्स का और इस शहर का शुक्रिया अदा किया. 

बतौर एक्टर और शारीरिक रूप से दोनों में भूमि ने ट्रांसफॉर्म किया है. भूमि का इस इंडस्ट्री में आए 10 साल होने वाले हैं. अर्जुन ने भूमि का बधाई दी और कहा कि ये अच्छी एक्टिंग के साथ फिटनेस को लेकर भी काफी ट्रांसफॉर्म किया है. भूमि ने कहा- मैं यश राज में कास्टिंग का काम देख रही थी तो मैं अर्जुन को तबसे जान रही हूं. कई बार ऐसा होता है कि लीड और सपोर्टिंग एक्टर जब कोई बन जाता है तो कोई आपको पलटकर देखता भी नहीं है, लेकिन कभी अर्जुन ने ये नहीं सोचा कि मैं बड़ा स्टार हो गया हूं और इस लड़की को नहीं जानता हूं. अर्जुन काफी हम्बल रहे और काइंड भी. आज भी वो अपने को-स्टार्स के साथ बहुत अच्छी तरह बर्ताव करते हैं. मैं अर्जुन को 13 साल से जान रही हूं, ये कभी किसी की बेइज्जती नहीं करते हैं. 

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं अर्जुन
अर्जुन ने कहा- मैं एक्टर नहीं बनना चाहता था. मैं फिल्ममेकिंग में दिलचस्पी रखता था. मेरे पापा ने कहा कि ठीक है सेट पर आकर तू काम करना शुरू कर. मुझे समझ आया कि पर्दे के पीछे क्या काम होता है. क्लैप करने के बाद मैं ट्रांसपोर्टेशन, प्रोडक्शन का काम किया. मैं वहां किसी को नहीं बताता था कि मैं बोनी कपूर का बेटा हूं, लेकिन सब जानते जरूर थे. मैं अपना काम अच्छी तरह नहीं कर रहा था. मैंने 'कल हो न हो' पर असिस्ट किया. शाहरुख खान को एक्टिंग करते हुए देखने का मौका मिला. सेट पर जाकर मुझे असलियत पता चली. फिल्म मेकिंग काफी मुश्किल है. सेट पर जो सीखा, मेरे लिए लर्निंग थी. मैं आगे भी चाहता हूं कि मैं प्रोडक्शन और डायरेक्शन का काम करूं. मुझे ये पसंद है. हालांकि, एक्टिंग भी पसंद है, लेकिन फिल्में बनाना मुझे ज्यादा पसंद है. आगे भविष्य में क्या होता है, ये वक्त बताएगा. 

Advertisement

अर्जुन ने मां को याद करते हुए कहा- मेरी मां ने 'इशकजादे' की शूटिंग देखी ती तो वो लखनऊ आई थीं. वो आखिरी बार था जब वो घर से बाहर निकली थीं. मुझे आज भी उनकी ये मेमोरी याद है. मैं जब-जब लखनऊ आता हूं तो मुझे उनकी याद आती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement