Advertisement

Sahitya AajTak Kolkata 2024: Babul Supriyo ने Himesh Reshammiya पर कसा तंज! बोले- ऑटो ट्यून का जमाना है

'साहित्य आजतक कोलकाता' के दूसरे दिन बाबुल सुप्रियो दिल की बात शेयर करते दिखे. उन्होंने अपनी आवाज से साहित्य के मंच पर समां भी बांधा. इसके बाद सिंगर ने आज के सिंगर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि अब ऑटो ट्यून का जमाना है. पर मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा.

बाबुल सुप्रियो बाबुल सुप्रियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

'साहित्य आजतक कोलकाता' के दूसरे दिन का आगाज हो गया है. इवेंट के दूसरे दिन सिंगर-एक्टर और पॉलिटिशियन बाबुल सुप्रियो ने शिरकत की. 'साहित्य आजतक कोलकाता' के मंच पर उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं. साथ ये भी बताया कि आज की सिंगिंग पहले से कितनी अलग हो चुकी है. 

बाबुल सुप्रियो ने आज के सिंगर्स पर कसा तंज 

Advertisement

बाबुल सुप्रियो ने कार्यक्रम की शुरुआत मस्तमौला अंदाज से की. उन्होंने कहा कि 'यहां से फ्री होने के बाद मैं शत्रुघ्न सिन्हा और अभिजीत भट्टाचार्य को घर पर फिश खिलाने ले जाऊंगा. अगर उनके पास टाइम हुआ तो.' उन्होंने कहा कि 'अभिजीत दा उन सिंगर्स में से हैं, जो दिल से गाना गाते हैं. हमेशा अपने गानों के लिए ईमानदार रहते हैं.' 

;मैं भी गाने गा रहा था. मैंने हम तुम में गाना गाया, लेकिन इसके बाद हिमेश रेशमिया के गाने आए और झलक दिखला जा का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा. मैं सच कहूं, तो मैं अपनी जिंदगी का हर पांच साल जीना चाहता हूं. अगर मेरी उम्र 70 साल हो, तो इस उम्र को पांच-पांच साल के हिस्सों में बांट दूंगा. मेरी दो बेटियां हैं. अगले 10 साल में मैं अच्छा दादा बनना चाहता हूं.' 

Advertisement

बाबुल सुप्रियो ने आज के सिंगर्स पर तंज कसते हुए कहा कि 'आजकल ऑटो ट्यून का जमाना है. जब से ऑटो ट्यून आया है, लोग इसके जरिए गाना गा रहे हैं. आप फर्क समझियेगा. अभी आप हमारे गाने चला दो, लोग यहां से उठ कर चले जाएंगे. लेकिन आग मीका सिंह का गाना चल जाए, तो झूमने लगेंगे. अगर आप किसी को क्रिटिसाइज करेंगे, तो आपको फ्रस्टेड समझा जाएगा.'

'इसलिए सफलता के लिए नया रास्ता चुनिये. मैं अच्छा गाना गाऊंगा, लेकिन जो ऊंट-पटांग गाने गा रहे हैं, तो मैं उनकी बुराई नहीं करूंगा. हिमेश रेशमिया के लिए हमने कितने गाने गये हैं. इसके बाद वो खुद गाने लगे. एक्टर भी बने.' इस दौरान एक फैन ने कहा कि अब हिमेश का दौर चला गया है. इस पर सिंगर ने कहा कि 'सक्सेस सिर्फ पांच साल तक रहती है. पांच साल बाद आप असफलता देखते हैं.'

इमोशनल हैं बाबुल सुप्रियो 

बाबुल कहते हैं- मैं इमोशनल इंसान हूं. वैसे ही रहना चाहता हूं. गाना मेरा पैशन है और राजनीति मेरी जिम्मेदारी. मैं जो भी करता हूं. वो खुश रहने के लिए करता हूं. मेरा स्वाभिमान पहले है. मैं अपनी जिंदगी का राजा हूं. मेरी मां कहती थी कि मैं दुनिया का बेस्ट बेटा हूं. मेरी पत्नी कहती है कि मैं दुनिया का बेस्ट हसबैंड हूं. मेरी बेटियां कहती हैं कि मैं दुनिया का बेस्ट फादर हूं. 

Advertisement

'सिंगर के तौर पर अच्छा काम करता हूं. पॉलिटिक्स में चैलेंज लेकर आया था, जिसमें मैंने खुद को साबित भी किया. आज मैं बंगाल में बैठ कर मुंबई में रिकॉर्डिंग करता हूं. एक्सपीरियंस के साथ आपकी आवाज खूबसूरत बन जाती है.' अरिजीत सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अरिजीत ऐसे सिंगर हैं, जो म्यूजिक डायरेक्टर कहता है वो कर देता है. इसलिए उन्हें इतना मिल रहा है. मैं खुद अरिजीत के साथ काम करना चाहता हूं.'

'मैं शिकायत नहीं करूंगा कि मेरे लिए गाना नहीं है.' उन्होंने ये भी कहा कि 'मैं 52 की उम्र में रोमांस नहीं कर सकता है. मेरे जितने गाने बन रहे हैं. उसमें उदास रहना पड़ता है. ऐसे में कई बार तस्वीरें अच्छी आती हैं.' 'साहित्य आजतक कोलकाता' में बाबुल सुप्रियो ने जितनी भी बातें की, उन्होंने सब दिल से कहा. यही चीज उनके फैंस का दिल छू गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement