Advertisement

Sahitya Aaj Tak Lucknow: 'हिंदुओं को मिलना चाहिए शांति का नोबेल पुरस्कार...', साहित्य आजतक के मंच पर बोले मनोज मुंतशिर

मनोज मुंतशिर ने कहा कि, सिर्फ कुछ घंटों बाद राम प्रतिष्ठा होने वाली है. अगर ये सपना है तो मैं चाहता हूं कि ये सपना जीवन भर न टूटे. मैं चाहता हूं कि ये सपना जीवन भर बना रहे. उन्होंने कहा कि, यह बहुत बड़ी विडंबना वाली बात रही है कि हमें अपने ही देश में यह साबित करते रहना पड़ा है कि श्रीराम का जन्म यहीं अयोध्या में हुआ था.

साहित्य आजतक में शिरकत करने पहुंचे फिल्म लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर साहित्य आजतक में शिरकत करने पहुंचे फिल्म लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से 'साहित्य आजतक-लखनऊ 2024' के दूसरे संस्करण का आगाज हो गया है. यह आयोजन शनिवार 20 और रविवार 21 जनवरी 2024 को अंबेडकर मेमोरियल पार्क, गोमती नगर, लखनऊ में हो रहा है. 'साहित्य आजतक लखनऊ' में 'मेरे घर राम आए हैं' सेशन के दौरान गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने मुथ्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान  उन्होंने मंच से श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने भाव व्यक्त किए, साथ ही कहा, मैं बहुत भाव विह्वल हूं कि श्रीराम ने मुझे बुलाया है. 

Advertisement

मंच पर पहुंचते ही मनोज मुंतशिर ने जय श्रीराम का कई बार उद्घोष किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि, इतनी जोर से उद्घोष कीजिए कि मंगल ग्रह तक आवाज जाए. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने कभी सोचा था कि राम मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा, सच कहूं तो मैंने सच में ऐसा कभी नहीं सोचा था. उन्होंने कहा कि मैं बहुत आशावादी हूं, इसी उत्तर प्रदेश की पैदाइश हूं. यहीं अमेठी में पला-बढ़ा, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा. लेकिन आज जब ये राम मंदिर बन रहा है तो सच कहूं कि ये किसी स्वप्न जैसा लगता है. डर लगता है कि कहीं कोई इस सपने से मुझे जगा न दे. 

यह भी पढ़िएः 'हे प्रभु! बस उस दिन जिंदा रखना...', राम लला के दर्शन को लेकर किस बात से डरे हुए हैं मनोज मुन्तशिर

Advertisement


मनोज मुंतशिर ने कहा कि, सिर्फ कुछ घंटों बाद राम प्रतिष्ठा होने वाली है. अगर ये सपना है तो मैं चाहता हूं कि ये सपना जीवन भर न टूटे. मैं चाहता हूं कि ये सपना जीवन भर बना रहे. उन्होंने कहा कि, यह बहुत बड़ी विडंबना वाली बात रही है कि हमें अपने ही देश में यह साबित करते रहना पड़ा है कि श्रीराम का जन्म यहीं अयोध्या में हुआ था. उन्होंने कहा कि यह बड़ी वेदना थी कि 1885 से 2029 तक हम यही कानूनी लड़ाई लड़ते रहे. 

ये बात मुझे हमेशा व्यथित करती रही कि, क्या क्या हम राम मंदिर मक्का में मांग रहे थे,  मदीना में मांग रहे थे. हम तो ये अयोध्या मे मांग रहे थे. उन्हें तो ये प्यार से दे देना चाहिए था, लेकिन इतने साल ये वाहियाद कानूनी लड़ी गई. वो सरकारी वकील जो साल में रामनवमी, दशहरे दिवाली की छुट्टी लेते थे, उन्हें भी कोर्ट में ये सबूत चाहिए था कि क्या श्रीराम थे. मनोज मुंतशिर ने आगे कहा कि, जैसे ही हमने अपना मंदिर मांग लिया. हम असहिष्णु हो गए. 

आप इतिहास उठाकर देख लीजिए, क्या ऐसा कोई उदाहरण कहीं मिलेगा, जो मिजोरिटी में रहा हो, उसे 500 साल तक अपने अधिकार की लड़ाई लड़नी पड़ी और वह भी बिना खून की नदियां बहाए. मैं कैसे बताऊं कि ये हिंदू कितना सहिष्णु है. अगर विश्व शांति का नोबेल किसी को देना हो तो किसी एक व्यक्ति को नहीं, 100 करोड़ भारतीयों को देना चाहिए, जिन्होंने इतनी शांति से अपने हक की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने आगे कहा, 'जिसमें गिरती हैं सभी नदियां वो सिंधु हैं हम, सारी दुनिया को वतन कहते हैं, हिंदू हैं हम.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement