Advertisement

जब पीयूष मिश्रा ने पत्नी के सामने कुबूल किए अपने गुनाह, बोले- 'लग रहा था आज रात तलाक होगा'

साहित्य आजतक 2023 का दूसरा दिन अभिनेता, गायक और लेखक पीयूष मिश्रा के साथ शुरू हुआ. हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर रहे पीयूष ने इस बार भी दिल खोलकर बात की. 'मैंने प्यार किया' न करने से लेकर, भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप हार तक पीयूष ने मजेदार बातें कीं.

साहित्य आजतक में पीयूष मिश्रा साहित्य आजतक में पीयूष मिश्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

अभिनेता, गायक और लेखक पीयूष मिश्रा जहां भी जाते हैं, जनता वहां उन्हें सुनने के लिए बेकरार रहती है. बेबाक अंदाज के साथ चटख भाषा में बात करने वाले पीयूष की बातें जितनी मजेदार होती हैं, उतनी ही सबक देने वाली भी. शनिवार को पीयूष मिश्रा साहित्य आजतक 2023 के मंच पर बातचीत के लिए पहुंचे. अपनी जिंदगी के पहलुओं से लेकर आदमी के बर्ताव तक उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में दिल खोलकर बातें कीं. 

Advertisement

पीयूष के पास एक समय 'मैंने प्यार किया' फिल्म में लीड रोल करने का मौका आया था, लेकिन उन्होंने जाने दिया. बाद में इसी फिल्म से सलमान खान ने बतौर लीड हीरो पहचान बनाई. इसके बाद पीयूष को मुंबई में अपनी पहचान बनाने का मौका लगभग एक दशक बाद मिला. लेकिन पीयूष को इस बात का कोई दुख नहीं है. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के तौर तरीकों से तो दिक्कतें हैं, लेकिन ये भी मानते हैं कि हुनर है तो चमकेगा जरूर. पीयूष ने बताया कि कैसे उन्होंने एक दिन अपनी पत्नी के आगे जिंदगी के सारे राज खोल दिए थे और इसमें उन्हें किस तरह का डर लगा था.

'मूड नहीं था, तो मुंबई नहीं गया'
पीयूष के बारे में ये मशहूर है कि उन्होंने थिएटर पर ध्यान देने के लिए 'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्म छोड़ दी थी. हालांकि, शनिवार को साहित्य आजतक के मंच पर पीयूष ने कहा कि उनकी इस बात को थोड़ा ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर भी कहा जाता है. उस समय उनका बस मुंबई जाने का मूड नहीं था. पीयूष ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ मंदिर हैं जहां आप सर झुकाते हैं तो काम मिलना, काम करना आसान हो जाता है. लेकिन उन्हें इस तरह काम करना पसंद नहीं था. आज के दौर में आ रहीं 'पठान', 'जवान' जैसी फिल्मों पर पीयूष ने कहा कि बहुत से लोग जो इस तरह के सिनेमा की आलोचना करते हैं, उन्हें मौका मिले तो वे लपककर ऐसी फिल्में कर लेंगे.  

Advertisement

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार पर भी बोले पीयूष 
कुछ दिन पहले ही क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार ने भारतीय क्रिकेट फैन्स का दिल तोड़ दिया. इस बारे में बात करते हुए पीयूष ने कहा, 'हमने उन्हें हराया है.' उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम 140 करोड़ लोगों ने उन 11 लोगों माथे पर बन्दूक टिका दी कि तुम्हें जीतना है. जबकि ये बात वो हम सब से कहीं बेहतर जानते हैं. उन्होंने कहा कि एक मैच के पीछे इतना शोर-शराबा ऐसा है जैसे क्रिकेट मैच न हो 'लड़के की बरात' हो! 

जब पत्नी के सामने रह दी अपनी सारी सच्चाई
पीयूष ने बताया कि उनकी कई गर्लफ्रेंड रहीं. उनका लाइफस्टाइल बहुत अच्छा नहीं रहा और उन्होंने कभी अपनी पत्नी को पैसे कमाकर नहीं दिए. उनके तौर तरीकों से एक वक्त ऐसा भी आया जब निजी जीवन में तनाव का माहौल बन गया. पीयूष ने बताया कि तब उन्हें किसी ने सलाह दी कि उन्हें अपनी पत्नी के आगे सबकुछ सच-सच बता देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'सच बोलने से कभी कोई नुक्सान नहीं होता. उस समय के लिए लग सकता है कि शायद हो जाएगा, लेकिन आगे के लिए ये बहुत सही रहता है.' 

Advertisement

पीयूष ने बताया कि एक शाम उन्होंने अपनी पत्नी के आगे अपना दिल खोलकर रख दिया कि उन्होंने जीवन में क्या-क्या किया है. उन्होंने पत्नी को ये भी साफ बता दिया कि शादी के बाद भी किन-किन लड़कियों के साथ उनका सबंध रहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे लग रहा था कि आज की रात तलाक हो जाएगा. उसने कहा कि उसे बुरा लग रहा है कि मैंने इस तरह की गलतियां कीं. लेकिन फिर भी इस बात की खुश है कि मैंने खुद को साफ कर लिया. और उसने दोनों बाहें फैलाकर फिर से मेरा स्वागत किया.' आज की पीढ़ी को पीयूष ने यही मैसेज दिया कि अगर कुछ गलतियां हो भी जाती हैं तो पार्टनर के आगे दिल खोलकर सच रह देना चाहिए. इससे मन हल्का हो जाता है और समय के साथ सब बेहतर भी हो जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement