Advertisement

साहित्य आज तक में जावेद अख्तर ने सुनाई 'किसी को अब कोई कैसे बताए' नज़्म, पढ़ें

जावेद अख्तर. जावेद जांनिसार अख्तर. हिन्दुस्तान की सरजमीं का एक ऐसा नाम जिसे हिन्दुस्तान की सारी कौमें समान रूप से पसंद करती हैं.साहित्य आजतक में जावेद अख्तर ने ये कविता सुनाई.

जावेद अख्तर जावेद अख्तर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

आज तक द्वारा आयोजित 'साहित्य आज तक' के उद्घाटन समारोह में मशहूर कवि जावेद अख्तर शामिल हुए. मंच पर उन्होंने खास नज़्म नया हुक्म-नामा सुनाई जो हिंदी और उर्दू का समागम है.

मंच पर उन्होंने 'किसी का हुक्म है, सारी हवाएं.....हमेशा चलने से पहले बताएं... कविता सुनाई. आप भी सुनिए जावेद अख्तर की लाइव नज़्म.

किसी का हुक्म है, सारी हवाएं
हमेशा चलने से पहले बताएं,
के इनकी सम्त क्या है
हवाओं को बताया ये भी होगा
चलेंगी जब तो क्या रफ्तार होगी
के आंधी की इजाज़त अब नहीं है.
हमारी रेत की ये सब फ़सीलें
ये कागज़ के महल जो बन रहे हैं
हिफ़ाज़त इनकी करना है ज़रूरी
और आंधी है पुरानी इनकी दुश्मन,
ये सभी जानते हैं

Advertisement

किसी का हुक्म है दरिया की लहरें
ज़रा ये सरकशी कम कर लें, अपनी
हद में ठहरें
उभरना, फिर बिखरना, और बिखरकर फिर उभरना
ग़लत है उनका ये हंगामा करना
ये सब है सिर्फ़ वहशत की अलामत,
बग़ावत की अलामत
बग़ावत तो नहीं बर्दाश्त होगी
ये वहशत तो नहीं बर्दाश्त होगी
अगर लहरों को है दरिया में रहना
तो उनको होगा अब चुपचाप बहना

किसी का हुक्म है, इस गुलशिता में
बस एक रंग के ही फूल होंगे
कुछ अफ़सर होंगे जो ये तय करेंगे
गुलिस्तां किस तरह बनना है कल का
यक़ीनन फूल तो यकरंग होंगे,
मगर ये रंग होगा कितना गहरा,
और कितना हल्का, ये अफ़सर तय करेंगे

किसी को कोई ये कैसे बताए
गुलिस्तां में कहीं भी फूल यकरंगी नहीं होते
कभी हो ही नहीं सकते
के हरेक रंग में छुपकर बहुत से रंग रहते हैं
जिन्होंने बाग यकरंगी बनाना चाहे थे,
उनको ज़रा देखो
के जब एकरंग में सौ रंग ज़ाहिर हो गए हैं तो
वो अब कितने परेशां हैं, वो कितने तंग रहते हैं

Advertisement

किसी को अब कोई कैसे बताए
हवाएं और लहरें कब किसी का हुक्म सुनती हैं
हवाएं हाकिमों की मुट्ठियों में,
हथकड़ी में, क़ैदखानों में नहीं रुकतीं
ये लहरें रोकी जाती हैं, तो दरिया कितना भी हो पुरसुकूं
बेताब होता है
और इस बेताबी का अगला क़दम सैलाब होता है
किसी को ये कोई कैसे बताए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement