
साहित्य और सुरों का महाकुंभ अब नजाकत और नफासत के शहर लखनऊ पहुंच गया है. 'साहित्य आजतक लखनऊ' अपने तीन मंचों पर साहित्यिक विमर्श, चिंतन, सुर और संगीत के साथ उत्तर प्रदेश की संस्कृति और सभ्यता को भी मान दे रहा है. यह इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा संचालित देश के सर्वाधिक लोकप्रिय और विश्वसनीय चैनल 'आज तक' द्वारा भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने की उसकी पहल का एक हिस्सा है, जिसका दर्शन राजधानी दिल्ली की जनता पिछले कई सालों से कर रही है.
'साहित्य आज तक लखनऊ 2023' को लेकर अतिथियों और साहित्य-कला प्रेमियों में अभूतपूर्व उत्साह है. 24-25 फरवरी को लखनऊ के दस्तक दरबार में योग, संगीत, साहित्य और शायरी की महफिल सजेगी. इन प्रतिष्ठित मंचों पर जानी-पहचानी हस्तियां शिरकत करेंगी. कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार यानी 24 फरवरी को बाबा रामदेव की बाबा की योगशाला से हो गया है.
ये हस्तियां होंगी शामिल
पहले दिन के सत्र में स्टेज-1 पर सिंगर शाहिद माल्या अपनी म्यूजिकल परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे. इसके बाद अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा 'राम राज्य' सत्र में अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रमों का सिलसिला यहीं नहीं थमेगा. शाम 6 बजे सिंगर कैलाश खेर शिरकत करेंगे. तो वहीं रात 8 बजे सजेगी एक मनभावन शाम 'बिस्मिल की महफिल'. इस लाइव म्यूजिकल शो में बिस्मिल बैंड अपनी परफॉर्मेंस देगा.
इसके साथ ही पहले दिन के सत्र में हल्ला बोल चौपाल स्टेज-2 पर कवि सम्मेलन 'गाए जा गीत मिलन के' में कई हस्तियां शिरकत करेंगी. इसमें डॉक्टर बुद्धिनाथ मिश्रा, डॉक्टर रचना तिवारी, मालविका, अनामिका अंबर, मुकुल महान और पंकज प्रसून अपनी प्रस्तुतियों से चार चांद लगाएंगे. इसके बाद वरिष्ठ लोकगायिका विमला पंत का कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही साहित्य आजतक में होली के अबीर-गुलाल की महक भी घुलेगी. शाम 5 बजे होने वाले सत्र में लोकगायक अमलेश शुक्ला और साहित्यकार कन्हैया दुबे अपने विचार रखेंगे. वहीं, शाम 6 होने वाले सत्र में बीजेपी नेता और गायक मनोज तिवारी, तो शाम 7 बजे के सत्र में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लोग गायक मालिनी अवस्थी शिरकत करेंगी.
साहित्य तक स्टेज-3 पर भी कई हस्तियां महफिल में चार चांद लगाएंगी. इसमें नेता और लेखक ह्रदयनारायण दीक्षित के साथ ही राजनेता, कवि और लेखक उदय प्रताप सिंह का सत्र होगा. इसके बाद प्रोफेसर नदीम हसनैन, सांसद और लेखक ब्रजलाल, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता संदीप भूटोरिया के साथ ही लेखक यतींद्र मिश्रा, मनोज राजन (लेखक और पत्रकार) और युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखक भगवंत अनमोल के सत्र होंगे.
साहित्य आजतक में दूसरे दिन भी कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा. स्टेज-1 पर दूसरे दिन जाने-माने लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे अपने विचार रखेंगे. इसके बाद कवि, अभिनेता और लेखक शैलेश लोढ़ा का सत्र होगा. शाम साढ़े 4 बजे लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. फिर सिंगर हरिहरन औऱ सिंगर शिल्पा राव का सत्र होगा.
दूसरे दिन के सत्र में स्टेज-2 पर सॉन्ग राइटर अमित मिश्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद कवि हरिओम पवार का सत्र होगा. फिर विकी डोनर, पीकू और गुलाबो सिताबो जैसी फिल्मों की स्क्रिप्टराइटर जूही चतुर्वेदी का सत्र होगा. शाम 5 बजे सिंगर गिन्नी माही का सत्र होगा. जबकि शाम 8 बजे शायरी की महफिल सजेगी. इसमें शायर वसीम बरेलवी, शायर शीन काफ निज़ाम, शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी, शायर ताहिर फराज, शायर अकील नोमानी, शायर फरहत एहसास, शायर शरीक कैफी, शायर औऱ आईएएस डॉक्टर हरिओम, शायर आलोक श्रीवास्तव, शायर अभिषेक शुक्ला और शायर सैयद फरोग अहसान शिरकत करेंगे.
साहित्य आजतक की स्टेज-3 पर म्य़ूजिक डायरेक्टर और सिंगर अनुपमा राग, कवि और सिंगर नेहा सिंह राठौर, लेखक डॉक्टर सुधाकर अदीब, लेखर वीना वत्सल सिंह, लेखक महेंद्र भीष्म के साथ ही कवि और लिरिसिस्ट रीतेश राजवाड़ा अपने-अपने सत्रों में विचार रखेंगे. इसके बाद लेखक शानी नकवी, दास्तानगो हिमांशु वाजपेयी और दास्तानगो प्रज्ञा शर्मा, लेखक जयप्रकाश कर्दम, लेखक प्र. रविकांत और प्रो. विवेक कुमार शिरकत करेंगे.
ये भी देखें