Advertisement

'हां में जवाब दूं तो फंसूं, ना में दूं तो...', पुलिस की नोटिस का जवाब न देने पर बोलीं नेहा सिंह राठौर

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने पुलिस की नोटिस का जवाब न देने, नोटिस से भागने के सवाल का जवाब दिया है. नेहा सिंह राठौर ने यूपी पुलिस को सबसे झूठी पुलिस बताते हुए सरकार पर भी हमला बोला और यूपी में का बा में ठुमकेबाज डीएम बोल के अर्थ भी बताए.

नेहा सिंह राठौर नेहा सिंह राठौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

लखनऊ के अंबेडकर मेमोरियल पार्क में सजे साहित्य आजतक के मंच पर शनिवार को नेहा सिंह राठौर ने शिरकत की. नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा सुनाया साथ ही राजनीति से लेकर पुलिस की नोटिस तक, हर पहलू पर खुलकर बात की और कहा कि मैं संविधान, मौलिक अधिकारों में विश्वास रखने वाली लड़की हूं. मुझे कोई क्या डरा सकता है.

Advertisement

नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा, कानपुर में बाबा के डीएम भइल रंगबाज बा... की एक-एक लाइनें सुनाईं और मौजूद लोगों से उनकी राय पूछी कि इसमें क्या है जिससे सौहार्द खराब हो या नोटिस दी जानी चाहिए. नेहा ने यूपी में का बा की पुरानी पंक्तियां भी सुनाईं. उन्होंने विपक्ष का मोहरा बन जाने के सवाल पर कहा कि मेरी समझ से कवि, पत्रकार, लेखक को विपक्ष की भूमिका में ही रहना चाहिए.

नेहा सिंह राठौर ने कहा कि बहुत बड़े-बड़े लोग भेड़-बकरी की तरह चरण वंदना में लगे हैं पुरस्कार पाने के लिए, ऐसे में एक लड़की वंचित-शोषित, बेरोजगारों की आवाज उठा रही है. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछा कि भैया कुछ गलत गाया है, कुछ गलत कहा है. नेहा सिंह राठौर ने यूपी पुलिस को बहुत ही झूठी पुलिस बताया और कहा कि हमें एक क्रिमिनल की तरह ट्रीट किया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरे पति हिमांशुजी को महिला पुलिसकर्मी ने कॉल करके खुद को यूपीएससी एस्पिरेंट बताया और कहा कि मुझे कुछ गाइडेंस चाहिए, यहां आकर जरा बता दीजिए. अरे इतना झूठ बोलने की क्या जरूरत थी. सीधे बोलते ना कि हमें नोटिस देनी है. नेहा सिंह राठौर ने नोटिस का जवाब न देने के सवाल पर कहा कि ये इतने घाघ लोग हैं कि ट्रिकी तरीके से सवाल पूछे. हां में जवाब दूं तो फंसूं और ना में दूं तब भी फंसूं.

उन्होंने कलक्टर ठुमकेबाज बा, सटकल ओकर मिजाज बा, मनमानी के रिवाज बा का इस्तेमाल क्यों किया, इसका भई जवाब दिया. नेहा सिंह राठौर ने कहा कि यूपी पुलिस ने मुझे नोटिस देने के लिए गजब की सक्रियता दिखाई है. हमारी ससुराल अंबेडकरनगर से लेकर दिल्ली तक को एक कर दिया. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार से प्रश्न पूछने की आज कोई हिम्मत नहीं दिखा रहा है. 

नेहा सिंह राठौर ने पुलिस-प्रशासन से भागने को लेकर सवाल पर कहा कि कहीं नहीं भाग रही. उन्होंने कहा कि आज यहां लखनऊ में बैठी हुई हूं. कोई गलती की हूं तो लगाओ हथकड़ी. नेहा सिंह राठौर ने कहा कि पुलिस-जज सब बिके हुए हैं. हमारी जज जनता है. लोग मेरे साथ हैं. पुलिस की नोटिस के जवाब न देने को लेकर कहा कि जवाब मैं दूंगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरे वकील से पूछकर जवाब दूंगी. उन्होंने सभी कवि-साहित्यकार-पत्रकार के चाटूकार बताने को लेकर सवाल पर कहा कि सभी नहीं, लेकिन बहुत अधिक ऐसे हैं. नेहा सिंह राठौर को लेकर भीड़ से आवाज आई कि बिहार के लिए आवाज सूख जाती है. इस सवाल के जवाब में नेहा सिंह राठौर ने भैया हईं हम बिहारी, क के दिल्ली में मजूरी हम कमात बानी हो... गाकर सुनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement