Advertisement

बिग बॉस में जाए विपक्ष, अगले 10 साल तक मोदी करेंगे काम: अनूप जलोटा

साहित्य आजतक में पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी गायकी और सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों का खूब मनोरंजन किया. अनूप जलोटा ने इस दौरान बताया कि वे बिग बॉस का हिस्सा क्यों बने.

साहित्य आजतक 2019: अनूप जलोटा साहित्य आजतक 2019: अनूप जलोटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

साहित्य आजतक में पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी गायकी और सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों का खूब मनोरंजन किया. अनूप जलोटा ने बताया कि वे बिग बॉस का हिस्सा क्यों बनें. उन्होंने बिग बॉस को लेकर जो कॉन्ट्रोवर्सी हुईं उस पर बातें कीं और इसी के साथ खूबसूरत नगमें गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर भी कर दिया. अनूप जलोटा ने ये भी बताया कि उनके विचार में मोदी सरकार कैसा काम कर रही है.

अनूप ने कहा कि देश में लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना बढ़ी है. सेना को इजाजत दे दी गई है कि जो चाहें करो जहां लड़ना है लड़ो. हमारा देश अच्छे समय से गुजर रहा है. कुछ समय पहले ही एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें ट्रंप मोदी के पीछे-पीछे चल रहे हैं, क्योंकि उन्हें अमेरिका में फिर से जीतना है. ट्रंप को हमारे लोग ही जिताएंगे. हम मोदी सरकार से खुश हैं. अगले 10 साल तक और खुश रहेंगे. उन्होंने बहुत काम कर लिया.

Advertisement

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें


विपक्ष के बारे में कही ये बात-

विपक्ष के बारे में बात करते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि कोई बात नहीं अगर विपक्ष को हमारी बात अच्छी नहीं लगी तो. विपक्ष को भी बिग बॉस में जाकर आराम करना चाहिए. बिग बॉस में आने के बाद से मेरे संगीत में सुधार हुआ है. वहां पर मेरे पास काफी समय रहता था. मैं सिर्फ डाइनिंग टेबल साफ करता था. वहां मैंने इतना जिम किया कि मैं फिट होकर बाहर आया. मुझे वहां फिर से भेजो, फिर सलमान खान की छुट्टी हो जाएगी.

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें


अनूप से पूछा गया कि पद्मश्री अनूप जलोटा खुद को कैसे याद रखना चाहते हैं. अनूप ने इसपर कहा- ''मुझे लोग वर्सेटाइल सिंगर के रूप में याद करें. ये बंदा बहुत ओपन बातें करता है, ये छुपकर कोई बात नहीं करता है, जो सच को सच कहता है और झूठ को झूठ कहता है.'' अंत में अनूप जलोटा ने किशोर कुमार का मशहूर गाना कभी अलविदा ना कहना गाया और दर्शकों से विदा ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement